Begin typing your search...

डायरेक्टर के कॉल को समझा ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ऐसे निकली एक्ट्रेस के हाथ से Laila Majnu

सादिया ने साल 2020 में विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा' बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने कश्मीरी पंडित शांति सप्रू का किरदार निभाया था. अब एक्ट्रेस 'द डिप्लोमैट' के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही सादिया ने लैला मजनू को लेकर खुलासा किया है.

डायरेक्टर के कॉल को समझा ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ऐसे निकली एक्ट्रेस के हाथ से Laila Majnu
X
( Image Source:  Instagram : sadiaakhateeb )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 March 2025 9:46 AM

हाल ही में जॉन अब्राहम के साथ 'द डिप्लोमैट' के लिए सुर्खियां बटोर रही सादिया खतीब ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें साल 2018 में आई साजिद अली की 'लैला मजनू' ऑफर हुई थी. इस फिल्म में उन्हें लीड रोल ऑफर किया था लेकिन सादिया ने इस फिल्म के बारें में बहुत सोचा और इस ऑफर को ठुकरा दिया. हालांकि एक्ट्रेस ने इस फिल्म को इंकार करने की बड़ी वजह बताई.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सादिया ने जिन्हें अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन में देखा जा चुका है. इस बारे में बात की और कहा, 'मैं एक इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थी. मैं जम्मू और कश्मीर से हूं और एक्टिंग में मेरा कोई बैकग्राउंड नहीं है. उन्होंने मुझे लैला का किरदार निभाने के लिए कहा और मैंने यह सोचकर मैंने नंबर ब्लॉक कर दिया कि यह एक फर्जी कॉल है. कल्पना कीजिए कि अगर आप एक छोटे शहर में रह रहे हैं, तो क्या आपको पता होगा कि मुंबई में सच में कौन कास्टिंग कर रहा है? यह ह्यूमन ट्रैफिकिंग हो सकती है. बाद में, अविनाश तिवारी के साथ त्रिप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नज़र आईं.'

कौन है सादिया?

सादिया ने साल 2020 में विधु विनोद चोपड़ा की 'शिकारा' बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने कश्मीरी पंडित शांति सप्रू का किरदार निभाया था. जिसके लिए एक्ट्रेस को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला था. इसके बाद सादिया को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन में देखा गया जिसमें उन्होंने एक्टर की बहन का किरदार निभाया था. हालांकि उन्हें पहचान भी इसी फिल्म से मिली. वहीं अब 'द डिप्लोमैट जिसे देश भर में सराहा जा रहा है, इस फिल्म के जरिए सादिया को एक बार फिर लाइमलाइट में आने का मौका मिला है.

फिल्म का कलेक्शन

जॉन अब्राहम और सादिया खतीब स्टारर 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 12वें दिन मात्र 0.85 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 27.40 करोड़ रुपये हो गई. मंगलवार को हिंदी में इसकी ऑक्यूपेंसी दर 7.30 प्रतिशत रही, जिसमें सुबह के शो 4.46 प्रतिशत, दोपहर के शो 8.31 प्रतिशत और शाम और रात के शो दोनों 7.81 प्रतिशत रहे.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख