Begin typing your search...

Disha Salian के पोस्टमॉर्टम ने चौंकाने वाले खुलासे, सिर और शरीर में मिली गंभीर चोटें

पुलिस केस में इसे आत्महत्या बताया गया. लेकिन दिशा के परिवार ने बेटी की मौत को आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया और विस्तृत जांच की मांग की. जिसमें कई नामी लोग शामिल थे और उन्हें राजनीतिक रूप से बचाने की साजिश रची गई.

Disha Salian के पोस्टमॉर्टम ने चौंकाने वाले खुलासे, सिर और शरीर में मिली गंभीर चोटें
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 March 2025 12:24 PM IST

जहां हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवाती को क्लीन चिट मिल गई है. वहीं दिवगंत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान को को लेकर बड़ी अपडेट आई है. दरअसल दिशा की पोस्टमार्टम में चौंकाने वाले खुलासे हुए है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिशा के सिर, हाथ, पैर और छाती में चोट लगी थी. बता दें कि साल 2020 में दिशा को लेकर खबर सामने आई थी कि 14वीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई है.

पुलिस केस में इसे आत्महत्या बताया गया. लेकिन दिशा के परिवार ने बेटी की मौत को आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया और विस्तृत जांच की मांग की. वहीं दिशा के पिता ने अपनी हालिया याचिका में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ बेहरहमी से रेप किया और उसकी हत्या कर दी गई. जिसमें कई नामी लोग शामिल थे और उन्हें राजनीतिक रूप से बचाने की साजिश रची गई.

पोस्टमार्टम करने में देरी क्यों हुई?

वहीं दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया है. जिसमें साफ तौर से बताया गया है कि दिशा के सिर समेत शरीर में कई चोट के निशान पाए गए. सालियान के मुंह और नाक से खून बह रहा था. उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई थी. सालियान के शव का पोस्टमार्टम उनकी मौत के दो दिन बाद यानी 11 जून को किया गया था. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि उनके शव का पोस्टमार्टम करने में देरी क्यों हुई? उनके शव का पोस्टमार्टम बोरीवली पोस्टमॉर्टम सेंटर में किया गया. उनके पिता पोस्टमार्टम को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

सीबीआई को केस सौंपने की मांग

सतीश सालियान ने कोर्ट में याचिका दायर कर आदित्य ठाकरे और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है. इस याचिका में उन्होंने दिशा सालियान केस को सीबीआई को सौंपने की भी मांग की है. हालांकि इस केस पिछल पांच साल से आदित्य ठाकरे का नाम सुनाई दे रहा है. जिन्होंने खुद का नाम शामिल होने पर कहा है कि उन्हें पांच साल से बदनाम करने की साजिश की गई है, फ़िलहाल मामला कोर्ट में है इसलिए वह कानून के दायरे में रहते हुए जवाब देंगे.

अगला लेख