बाड़मेर बॉयज़ लीड वोकलिस्ट Mangey Khan का हुआ निधन, हाल में हुई थी हार्ट सर्जरी
बीते 10 सितंबर को राजस्थानी लोक बैंड बाड़मेर बॉयज़ के लीड वोकलिस्ट मांगे खान का निधन हो गया. उन्होंने अपने ग्रुप के साथ 20 देशों में 200 से अधिक म्यूजिक कॉन्सर्ट किए है.

राजस्थानी लोक बैंड बाड़मेर बॉयज़ के लीड वोकलिस्ट मांगे खान (Mangey Khan) का निधन हो गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में मांगे खान की हार्ट सर्जरी हुई थी. हालांकि जानकारी के मुताबिक उनका निधन बीते 10 सितंबर को हुआ. सिंगर के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. मंगे को देश के अलग हिस्सों के अलावा उन्हें स्विट्जरलैंड,जर्मनी,डेनमार्क, ब्रिटेन और इटली जैसे देशों में कॉन्सर्ट करने के लिए जाना जाता है. उनके ग्रुप को एमटीवी शो 'कोक स्टूडियो' के सीजन 3 में देखा गया था. अमररास रिकॉर्ड्स के फाउंडर, आशुतोष शर्मा, जो बाड़मेर बॉयज़ को रिप्रेजेंट करते थे. उन्होंने खान के अंतिम शब्दों को शेयर करते हुए कहा, 'तबीयत-ज़ोरदार, मिलते हैं.' (स्वास्थ्य मजबूत है, हम ऑपरेशन के बाद मिलेंगे)
अमरास रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए शेयर किया, 'गहरे दुख और दुखते दिल के साथ, हम लीड वोकलिस्ट और अमरास रिकॉर्ड्स के बैंड, बाड़मेर बॉयज़ की आवाज मंगा (मांगे खान) के आकस्मिक निधन की दुखद खबर शेयर कर रहे हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'मंगा, जैसा कि उन्हें प्यार से बुलाया जाता था, अपने करियर के पीक पर और दशकों के म्यूजिक कॉन्सर्ट, बिके-आउट शो और ज़ोरदार तालियों के साथ, मंगनियार समुदाय के सबसे बेहतरीन वोकलिस्ट में से एक थे.'
अमरास रिकॉर्ड्स के साथ खान की जर्नी 2010 में राजस्थान के बाड़मेर के रामसर गांव में शुरू हुई. उन्होंने अपनी शुरुआत में पहली महिला मांगणियार सिगंर रुकमा बाई के साथ गाने पर खान को अच्छी खासी पहचान मिली.'चल्ला छल्ला' और 'पीर जलानी' की उनकी पावरफुल परफॉरमेंस के कारण बाड़मेर बॉयज़ का ग्रुप बना. जिन्होंने 2011 में अमरास डेजर्ट म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की. उन्होंने 20 देशों में 200 से अधिक म्यूजिक कॉन्सर्ट किए. जिनमें दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट शामिल हैं - रोस्किल्डे (डेनमार्क), क्लॉकेनफ्लैप (हांगकांग), विन्निपेग फोक फेस्टिवल (कनाडा), म्यूजिक मीटिंग (नीदरलैंड्स), ओफेस्ट (मैसेडोनिया), रेस्पेक्ट फेस्टिवल (प्राग), एफएमएम साइन्स (पुर्तगाल), फेस्टिवल डे ला सिटे (लासौने, स्विट्जरलैंड), जीरो म्यूजिक फेस्टिवल (भारत) आदि कुछ नाम हैं.