Badshah ने अपने विवादित कॉमेंट्स को तारीफ में किया 'कवर-अप', भड़के यूजर्स ने कहा- भाई आदमी बहुत गलत हो
रैपर और सिंगर बादशाह ने 'दुआ लिपा से बच्चे पैदा करूंगा' जैसे विवादित कॉमेंट्स को अपनी तारीफ में कवर-अप किया है. जिसके बाद कई फैंस और यूजर्स बादशाह को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'कैसा वाहियात कवर-अप था भाई, ठीक से तो कर लिया करो.'

रैपर और सिंगर बादशाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, इस बार उनकी ग्लोबल पॉप स्टार दुआ लिपा के बारे में की गई एक टिप्पणी के कारण. 6 जून 2025 को बादशाह ने अपने एक्स हैंडल पर एक नार्मल पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'दुआ लिपा..' इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा और कई लोग यह अंदाजा लगाने लगे कि क्या बादशाह और दुआ लिपा के बीच कोई म्यूजिक कोलैब होने वाला है, एक फैन ने एक्साइटमेंट में पूछा, 'क्या आप उनके साथ कोई ट्रैक बना रहे हैं, भाई?' इस सवाल के जवाब में बादशाह ने एक कंट्रोवर्सिअल कमेंट की, 'मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा, भाई..' इस जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और कई ऑनलाइन यूजर्स ने इसे गलत और आपत्तिजनक करार दिया.
बादशाह की इस टिप्पणी ने इंटरनेट पर विवाद को जन्म दिया, कुछ फैंस ने इसे मजाक के रूप में लिया और हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, जैसे एक यूजर ने लिखा, 'दुआ लिपा कहेंगी ‘इट्स योर बॉय बादशाह’ सचमुच..' हालांकि, अधिकांश प्रतिक्रियाएं निगेटिव थी. रेडिट पर इस टिप्पणी को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बादशाह सर, ये कैसी दुआ? एक अन्य ने गुस्से में कहा, 'ये ‘बच्चे पैदा करने’ का मजाक क्या है? इसे कहकर आपको खुद पर शर्मिंदगी नहीं हुई?. एक तीसरे यूजर ने कहा, 'क्या घटिया हरकत है..' महिलाएं ऑनलाइन या रियलिटी लाइफ में कहीं भी सेफ नहीं हैं..' कुछ ने तो बादशाह को कहा, 'लगता है वजन के साथ दिमाग भी कम हो गया.'
बादशाह ने दी सफाई
विवाद बढ़ता देख बादशाह ने 7 जून 2025 को एक्स पर अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए एक और पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि किसी महिला को आप जो सबसे खूबसूरत तारीफ दे सकते हैं, वह यह है कि आप उसे अपने बच्चों की मां बनने की कामना करें. मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है.' बादशाह ने इस बयान में अपनी टिप्पणी को तारीफ का रूप बताने की कोशिश की, लेकिन यह स्पष्टीकरण भी विवाद को शांत करने में नाकाम रहा.
बेहद सस्ता कवर-अप था
इंटरनेट यूजर्स ने उनके इस 'कवर-अप' को और निशाने पर लिया. एक यूजर ने कहा, 'कैसा वाहियात कवर-अप था भाई, ठीक से तो कर लिया करो.' दूसरे ने कहा, 'भाई आप सिंगर तो अच्छे हो लेकिन आदमी गलत हो.' तीसरे ने कहा, 'खूबसूरत तारीफ़? एक ऐसी महिला के लिए जो पहले से ही किसी के साथ हेल्दी रिश्ते में है? क्या इसे महिला का यौन शोषण नहीं कहा जाता है?.' कुछ ने इसे 'सस्ता और अपमानजनक' बताते हुए बादशाह को और आलोचना का सामना करना पड़ा.