'बात आपके फायदे की है...' Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड लॉरेंस बिश्नोई से करना चाहती है बात, पूर्व एक्ट्रेस ने मांगा नंबर
90 के दशक की एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की इच्छा जाहिर की है. सोमी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लॉरेंस की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बात करना चाहती है. एक्ट्रेस ने बात करने के लिए बिश्नोई का मोबाइल नंबर मांगा है.

हाल ही में बाबा सिद्धकी हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब एक्ट्रेस और वूमेंस राइट्स एक्टिविस्ट सोमी अली (Somy Ali) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जूम कॉल के लिए इनवाइट किया है. 90 के दशक की एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी साबरमती सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से बात करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
सोमी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लॉरेंस की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक डायरेक्ट मैसेज है... नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी ज़ूम कॉल कर रहे हैं, तो मुझसे कुछ बातें करें. कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसा हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया सबसे पसंद की जगह राजस्थान है. हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तो हो जाएं पूजा के बाद. फिर भी मेरी मानिए कि ये आपके फायदे की बातें हैं. अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान हो गा आप का शुक्रिया.'
हालांकि इससे पहले फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने खुद को बिश्नोई का फैन बताया था साथ ही उसकी बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की थी. डायरेक्टर ने एक्स पर लिखा- वह किसी भी ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानते, जो लॉरेंस बिश्नोई से ज्यादा अच्छा दिखने वाला” हो.' इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था.
कौन है सोमी अली
1999 में सलमान से ब्रेकअप करने वाली सोमी मुंबई से अमेरिका चली गईं और तब से वहीं हैं. हालांकि वह कहती रही हैं कि एक्टर के साथ उनका रिश्ता परेशानी भरा रहा है. एक्ट्रेस कई बार अमेरिका से बैठे-बैठे उनपर मारपीट का आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि काले हिरण की हत्या के मामले में सोमी ने सलमान का बचाव किया था. मई में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, सोमी ने कहा, 'अगर आप किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप सीमा पार कर रहे हैं. मैं एक खेल के रूप में शिकार का समर्थन नहीं करती हूं. लेकिन यह घटना कई साल पहले हुई जब 1998 में सलमान बहुत यंग थे. मैं बिश्नोई जनजाति के प्रमुख से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें, अगर उन्होंने कोई गलती की है तो मैं उनकी ओर से माफी मांगती हूं और कृपया उन्हें माफ कर दें.'