55 की उम्र में Anupam Kher को सताई औलाद की कमी, कहा- मुझे खालीपन महसूस होता है
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही बताया है कि उन्हें अपना खुद का बायोलॉजिकल बच्चा न होने की कमी महसूस होती है. उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि वह अब 55 साल के हो रहे हैं ऐसे में किरण और सिकंदर अपने कामो में बिजी होते हैं. लेकिन मुझे खुद का कोई बच्चा न होने से खालीपन महसूस होता है.

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने जीवन के एक बेहद निजी पहलू के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि उन्हें अक्सर अपना खुद का बायोलॉजिकल बच्चा न होने की कमी महसूस होती है. एक्ट्रेस से नेता बनीं किरण खेर से शादी करने वाले अनुपम ने एक हार्टफेल्ट कन्फेशन में साफ़ किया कि उनकी इस इच्छा के पीछे उनके सौतेले बेटे सिकंदर खेर के साथ उनके बंधन से कोई लेना-देना नहीं है.
शुभंकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में, अनुपम ने अपने खुद के बच्चे के होने और बच्चे को बड़ा होते देखने के पूरे अनुभव को याद करने के बारे में बात की. उन्होंने शेयर किया, 'मुझे पहले ऐसा महसूस नहीं होता था. लेकिन पिछले सात-आठ साल कभी-कभी महसूस होता है. ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर से खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक बच्चे को बड़ा होते देखना उसके साथ बॉन्डिंग बनाना खुशी की बात है. ठीक है लेकिन यह मेरे जीवन की कोई त्रासदी नहीं है. लेकिन, मुझे कभी-कभी लगता है कि अगर ऐसा होता तो अच्छा होता.'
खालीपन महसूस होने लगा
एक्टर ने आगे कहा, 'इस दौरान मैं काम में बेहद बिजी था, लेकिन जब मेरी उम्र 50-55 हो गई, तो मुझे खालीपन महसूस होने लगा. ऐसा ज़्यादातर इसलिए हुआ क्योंकि किरण व्यस्त हो गईं और सिकंदर भी. मैं अपने 'अनुपम खेर फाउंडेशन' में बच्चों के साथ काम करता हूं. हम बच्चों के साथ बहुत काम करते हैं, और कभी-कभी जब मैं अपने दोस्तों के बच्चों और इस तरह की चीजों को देखता हूं... मुझे बच्चे होने की याद आती है.'
किरण-अनुपमा की पहली मुलाकात
बता दें कि अनुपम और किरण की मुलाकात एक ड्रामा स्कूल में हुई थी. दोनों साल 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि दोनों ही तलाकशुदा थें. जहां अनुपम की पहली शादी एक्ट्रेस मधुमिता कपूर से हुई थी लेकिन इस साल भर की शादी में दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं किरण की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई जिससे उनका एक बेटा है सिकंदर. अनुपम खेर को आखिरी बार 'द सिग्नेचर' में देखा गया था, जहां वह एक बुजुर्ग पति अरविंद की भूमिका निभाते हैं, जिनकी पत्नी अंबिका (नीना कुलकर्णी) को बीमार पड़ने के तुरंत बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा जाता है. इस बीच, किरण राजनीतिक क्षेत्र में अपने काम में व्यस्त हैं.