'ई साल कप मिल गईल'... RCB की जीत पर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने बना डाला गाना, फैंस बोले- भोजपुरी स्पोर्ट्स एंथम
3 जून की देर रात, जब RCB ने फाइनल में जीत हासिल की, अरविंद अकेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह RCB की लाल जर्सी पहने हुए हैं. साथ ही कुछ देर में उन्होंने अपना एक गाना भी लॉन्च कर दिया है जिस पर उनके फैंस बेहद खुश हैं.

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर 17 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है, लेकिन इस ऐतिहासिक मौके को भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने कुछ खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया.
4 जून की सुबह, अरविंद अकेला ने अपने यूट्यूब चैनल ‘कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड’ पर RCB की जीत को डेडिकेट एक ऑडियो गाना रिलीज़ किया, जिसका नाम है ‘आरसीबी जीत गईल कप’. यह गाना भोजपुरी भाषा में है और इसे खुद अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इस गाने के बोल हैं - हमरी फेवरेट टीम जीत गईल कप जी.'
'ई साल कप मिल गईल'
गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी ने और इसका म्यूजिक दिया है कान्हा सिंह ने. यह गाना विराट कोहली और RCB की मेहनत, जज़्बे और ऐतिहासिक जीत की तारीफ करता है. गाने की रिलीज़ से पहले, 3 जून की देर रात, जब RCB ने फाइनल में जीत हासिल की, अरविंद अकेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह RCB की लाल जर्सी पहने हुए हैं, बैकग्राउंड में टीवी चल रहा है, जिस पर विराट कोहली की झलक नज़र आ रही है. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ई साल कप मिल गईल, यानी इस साल ट्रॉफी मिल ही गई.' इसके तुरंत बाद ही, बिना किसी बड़े ऐलान के, अगली सुबह उन्होंने यह गाना यूट्यूब पर डाल दिया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे RCB और विराट कोहली के डाई-हार्ड फैन हैं.
फैंस के लिए बना भोजपुरी में ऐसा स्पोर्ट्स एंथम
गाने के पोस्टर में दिख रहा है कि पूरी RCB टीम ट्रॉफी के साथ, जश्न के मूड में है. वहीं अरविंद अकेला हेडफोन लगाए हुए, रेड बैकग्राउंड में गाने को महसूस करते नज़र आते हैं. गाने के यूट्यूब कमेंट सेक्शन में भोजपुरी दर्शकों की प्रतिक्रियाएं शानदार रही हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'भोजपुरी में ऐसा स्पोर्ट्स एंथम पहले कभी नहीं सुना.' वहीं एक अन्य फैन ने कहा, 'कल्लू भाई का क्रिकेट के लिए प्यार अब गानों में भी दिखने लगा है.' कई लोगों ने विराट कोहली को 'भोजपुरी का हीरो' बताते हुए कमेंट किया. गाना रिलीज़ के कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज़ पार कर गया, और यह लगातार वायरल हो रहा है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में इनोवेशन
क्रिकेट और सिनेमा के फैंस के मेल को दर्शाने वाला यह गाना भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक इनोवेशन की तरह देखा जा रहा है. जहां आमतौर पर फिल्मों या रोमांस से जुड़े गाने छाए रहते हैं, वहीं स्पोर्ट्स और फैनिज़्म को मिक्स करके कल्लू ने कुछ नया पेश किया है. RCB की इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए भोजपुरी में बनाया गया यह गाना न सिर्फ अनोखा है, बल्कि इसका लोकल कनेक्शन भी दर्शकों को इमोशनल कर रहा है.