Begin typing your search...

Archna Puran Singh सिर्फ लेती हैं हंसने के पैसे,अन्य कॉमेडियन आर्टिस्ट को मिलती है डबल फीस

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें सिर्फ हंसने के पैसे मिलते बाकी अन्य कॉमेडियन आर्टिस्ट को उनसे डबल पेमेंट मिलती है.

Archna Puran Singh सिर्फ लेती हैं हंसने के पैसे,अन्य कॉमेडियन आर्टिस्ट को मिलती है डबल फीस
X
Image From Instagram : archanapuransingh
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 18 Sept 2024 2:26 PM

अर्चना पूरन सिंह (Archna Puran Singh) ने हाल ही में बताया कि कैसे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में अन्य एक्टर्स और कॉमेडियन आर्टिस्ट को उनसे दोगुना पे किया जाता है. अर्चना पूरन 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के प्रमोशन में व्यस्त हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बाकी कलाकारों, सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और राजीव ठाकुर के साथ बातचीत कर रहे थे, जहां उन्होंने शेयर किया कि उन सभी को डबल पे किया जाता है क्योंकि वे हार्ड वर्क करते हैं. उन्हें जो भी पे किया जाता है उससे उसे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ शो में हंसना है.

जब अर्चना से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अपनी हंसी कम करने के लिए कहा गया था, तो उन्होंने कहा, 'वो लोग आज धरती पर नहीं हैं. जिसने मुझे बोल दिया कि आप कम हंसो. इस बीच सुनील ने टोकते हुए कहा कि जब उन्हें हंसने के लिए पैसे मिल रहे हैं तो कोई ऐसा कैसे कह सकता है. अर्चना ने हंसते हुए सहमति में सिर हिलाया और कहा कि वह इस तरह हंसकर बहुत खुश हैं.


इसके अलावा, जब उनसे पूछा गया कि क्या टीम के बाकी सदस्यों को कभी इस बात से जलन होती है कि उन्हें इतना अधिक मेकअप करना पड़ता है?.उन्होंने इसका सादगी से जवाब देते हुए कहा, 'पैसे ये लोग डबल ले जाते हैं तो सही है ना मेहनत करो भाई. मुझे हंसने के लिए भुगतान मिल रहा है, और उन्हें उनकी हार्ड वर्क के लिए भुगतान मिल रहा है. अर्चना का कहना है कि कुछ को उनकी सुंदरता के लिए, कुछ को टैलेंट के लिए..... लेकिन मुझे इन सबके लिए भुगतान मिलता है.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 का टीजर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था. इसमें सितारों से सजी गेस्ट लिस्ट शामिल है. जिसमें आलिया भट्ट, करण जौहर, वेदांग रैना, जूनियर एनटीआर, जहान्वी कपूर, सैफ अली खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा और 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड' है. इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को होगा.

अगला लेख