Begin typing your search...

दुबई के अलावा इन देशों से भी तस्करी करती थी Ranya Rao, दूसरे आरोपी तरुण राजू ने खोला यह राज

जिसमें रान्या राव और तरुण राजू पर सोने की तस्करी में शामिल होने का आरोप है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, तरुण राजू ने अफ्रीका से सोना लाकर रान्या राव को सौंपने की बात स्वीकार की है. वह इस तस्करी मामले में दूसरा आरोपी है और 14 मार्च से न्यायिक हिरासत में है.

दुबई के अलावा इन देशों से भी तस्करी करती थी Ranya Rao, दूसरे आरोपी तरुण राजू ने खोला यह राज
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 March 2025 5:23 PM IST

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की परेशानी रुकने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन जांच में कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं इस बीच एक मामला सामने आया है जिसमें रान्या राव और तरुण राजू पर सोने की तस्करी में शामिल होने का आरोप है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, तरुण राजू ने अफ्रीका से सोना लाकर रान्या राव को सौंपने की बात स्वीकार की है. वह इस तस्करी मामले में दूसरा आरोपी है और 14 मार्च से न्यायिक हिरासत में है.

3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच अधिकारियों ने रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त कीं. यह 14.2 किलोग्राम विदेशी सोना था. उनकी गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने उनके आवास की तलाशी ली, जिसमें 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय DRI को बताया कि उसे अज्ञात नंबरों से कॉल आए थे, जिसमें सोने की तस्करी करने का निर्देश दिया गया था. उसने यह भी दावा किया है कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाने का सहारा लिया था. जांच में यह पाया गया कि रान्या राव को दुबई एयर पोर्ट के टर्मिनल गेट 3 के गेट ए पर एक गाउन पहने लंबे व्यक्ति से सोना लेने का निर्देश दिया गया था. उसने जोर देकर कहा कि यह उसका पहला प्रयास था और उसने पहले कभी तस्करी में संलिप्तता नहीं रखी थी.

DRI कोर्ट ने बताया कि रान्या राव के हवाला चैनलों को माध्यम से धन हस्तांतरित करने की बात स्वीकार की है. जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान DRI वकील मधु राव ने बताया कि रान्या राव ने हवाला चैनलों के माध्यम से धन हस्तांतरित करने की बात स्वीकार की है. जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान DRI की वकील मधु राव ने बताया कि आरोपी ने अनौपचारिक वित्तीय लेनदेन करने की बात मानी है.

अगला लेख