Begin typing your search...

Anushka Shetty ने 43वें बर्थडे पर शेयर किया अपकमिंग फिल्म Ghaati से फर्स्ट लुक

अनुष्का शेट्टी ने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'घाटी' से दिलचस्प फर्स्ट लुक शेयर किया है. यूवी क्रिएशंस ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की एक झलक शाम 4:05 बजे जारी की जाएगी. फर्स्ट लुक में अनुष्का एक फायरी अवतार में नजर आ रही हैं.

Anushka Shetty ने 43वें बर्थडे पर शेयर किया अपकमिंग फिल्म Ghaati से फर्स्ट लुक
X
( Image Source:  Instagram : anushkashettyofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Nov 2024 1:16 PM

पैन इंडियन स्टार अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने अपने 43वें बर्थडे के खास मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'घाटी' (Ghaati) से दिलचस्प फर्स्ट लुक शेयर किया है. यह 2010 की सफल फिल्म 'वेदम' के बाद निर्देशक कृष जगरलामुडी और अनुष्का के बीच दूसरा कोलैब्रेशन है. यूवी क्रिएशंस जो फिल्म को प्रेजेंट कर रही है उन्होंने एक्स पर फिल्म से अनुष्का का पहला लुक पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, 'विक्टिम,क्रिमनल, लीजेंड क्वीन अब 'घाती' पर राज करेंगी. 'द क्वीन' अनुष्का शेट्टी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की एक झलक शाम 4:05 बजे जारी की जाएगी. फर्स्ट लुक में अनुष्का एक फायरी अवतार में नजर आ रही हैं. अपने सिर और हाथों से खून टपकते हुए वह आंखों में आंसू लिए मारिजुआना का एक रोल पीते हुए कैमरे की ओर देखती है.नाक दो नोजपिन,चूड़ियां और एक बिंदी ही इस बात का संकेत हैं कि फिल्म में उनका लुक कैसा होगा. फिल्म का पोस्टर ज्यादा कुछ बताए बिना एक इमोशनल कहानी की ओर इशारा करती है.

द क्वीन इज बैक

'घाटी' में अनुष्का का पहला लुक फैंस को खूब पसंद आया. उनमें से एक ने कॉमेंट किया, 'दिनम्मा रे... बहुत ज्यादा लोड हो गया. एक अन्य ने लिखा, 'मास अवतार में स्वीटी.' कुछ ने पोस्टर को गहन बताया तो कुछ ने इसे दिलचस्प बताया. एक फैन ने लिखा, 'द क्वीन इज बैक.' अन्य ने लिखा, 'देवसेना इज बैक पोस्टर अच्छा है.' राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुडी ने घाटी को प्रोड्यूस्ड किया हैं. यूवी क्रिएशन्स बैनर के तहत यह अनुष्का की चौथी फिल्म है.

रिलीज डेट की जानकारी नहीं

फिल्म मेकर्स ने इसे 'हाई-ऑक्टेन, एक्शन से भरपूर' फिल्म कहा. नागवेली विद्या सागर फिल्म में अपना म्यूजिक देंगे. मनोज रेड्डी कटासानी सिनेमेटोग्राफर हैं और थोटा थरानी कला डायरेक्टर हैं. साई माधव बुर्रा ने डायलॉग लिखे हैं. हालांकि रिलीज की तारीख की अनाउसमेंट अभी नहीं की गई है. यह फिल्म सभी साउथ भारतीय भाषाओं और हिंदी में रिलीज होगी.

अगला लेख