Begin typing your search...

Anushka Shetty Birthday : क्या है अनुष्का शेट्टी का असली नाम, साउथ इंडस्ट्री की है सबसे लंबी एक्ट्रेस

पैन इंडिया स्टार अनुष्का शेट्टी अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. अनुष्का के पास बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की डिग्री है. एक्टिंग में आगे बढ़ने से पहले अनुष्का एक योगा टीचर के रूप में काम करती थी.

Anushka Shetty Birthday :  क्या है अनुष्का शेट्टी का असली नाम, साउथ इंडस्ट्री की है सबसे लंबी एक्ट्रेस
X
( Image Source:  Instagram : Anushka Shetty )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 7 Nov 2024 11:14 AM IST

साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) 7 नवंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्में की लेकिन उन्हें पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली' से बड़ी पहचान मिली. जिसमें उन्होंने देवसेना की भूमिका निभाई.

एक्ट्रेस को सोशल मीडिया जरिए उनके फैंस और सेलेब्स से बधाई मिल रही हैं. उन्हें 'अरुंधति', 'बिल्ला', 'साइज जीरो', 'सिंघम' और 'मिर्ची' जैसी फिल्मों में देखा गया है. लेकिन क्या उनके फैंस जानते हैं कि अनुष्का का असली नाम क्या है. अगर नहीं तो आइए नजर डालते हैं उनके जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारें में.

एक्ट्रेस का असली नाम

अनुष्का के पास बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की डिग्री है. एक्टिंग में आगे बढ़ने से पहले अनुष्का एक योगा टीचर के रूप में काम करती थी. अनुष्का शेट्टी का असली नाम अनुष्का नहीं बल्कि स्वीटी शेट्टी है. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर अनुष्का रख लिया था. उनकी पहली फिल्म 'सुपर' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर पुरी जगन्नाध और प्रोड्यूसर नागार्जुन शेट्टी ने उन्हें नाम बदलने का सुझाव दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि एक्ट्रेस का असली नाम स्वीटी दर्शकों को पसंद नहीं आएगा.

एक फोन कॉल ने दिया बड़ा ब्रेक

अनुष्का को टॉलीवूड की सबसे लंबी एक्ट्रेस के लिए जाना जाता है. उनकी हाइट 5 फीट 9 इंच है. जब वह अपने करियर पीक पर थी तब उन्होंने 5 साल में 23 फिल्में दी थी. बता दें कि अनुष्का की दो फ़िल्में 'सुपर' और 'महानंदी' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. तब उन्होंने अपने होम टाउन जाने का फैसला किया. लेकिन डायरेक्टर एस.एस. राजमौली के एक फोन कॉल ने उनके करियर का रुख बदल दिया क्योंकि उन्हें रवि तेजा स्टारर 'विक्रमाकुडु' में एक बड़ा ब्रेक मिला. वह फोन कॉल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ क्योंकि यह एक ब्लॉकबस्टर हिट थी और उन्होंने इसके लिए बहुत तारीफें बटोरी थी.

एक सॉलिड छाप छोड़ी

'विक्रमारकुडु' रिलीज होने के बाद अनुष्का ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट फिल्मों जैसे 'लक्ष्यम, डॉन', 'स्वागतम', 'सूर्यम' और 'चिंतकयाला रवि' में काम किया. इन सभी फिल्मों में एक्ट्रेस ने एक सॉलिड छाप छोड़ी. अनुष्का को उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली है और उन्हें माइलस्टोन फिल्म 'अरुंधति' से बड़ी सफलता मिली है. लेकिन बात करें उनके पैन इंडिया स्टारडम कि तो उन्हें एस.एस. राजमौली की ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' में देखा गया. जहां एक्ट्रेस पैन इंडिया लेवल पर अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.

को-एक्टर के साथ डेटिंग

अनुष्का शेट्टी के बारे में लंबे समय से अफवाह है कि वह अपने 'बाहुबली' के को-एक्टर प्रभास के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि दोनों ने सालों तक कहा था कि वे करीबी दोस्त हैं. लेकिन फैंस अभी भी उन दोनों के रिश्ते में होने के बारे में अफवाहें उड़ाते हैं. प्रभास अकेले नहीं हैं जिनके साथ अनुष्का का नाम पहले भी जुड़ चुका है. बता दें कि प्रभास और अनुष्का अब तक शादी नहीं की है.

एक्ट्रेस को है हंसने की बीमारी

अनुष्का शेट्टी को हंसने की बीमारी यानी स्यूडोबुलबार ऐफ़ेक्ट (PBA) है. यह एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इसमें व्यक्ति अपने हंसने या रोने को कंट्रोल नहीं कर पता है. हालांकि वह अपना इलाज करवा रही हैं.

अगला लेख