Anupam Kher ने पॉडकास्टर Raj Shamani को बताया फेक, कहा- गेस्ट बुलाओ तो पहले रिसर्च करो
अनुपम खेर के मुताबिक, जब एपिसोड रिलीज़ हुआ तो उनकी यह सलाह शो से हटा दी गई इससे उन्हें बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे सलाह मांगते हैं और फिर उसे काट देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप असली नहीं, फेक हैं.
दिग्गज स्टार अनुपम खेर इन दिनों अपनी एक टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वे अपनी नई फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रमोशन के लिए एक पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दे दिया जिसने ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींच लिया. दरअसल, इंटरव्यू शुरू होते ही खेर ने शो के होस्ट से पूछा कि क्या उन्होंने उनकी फिल्म देखी है. जब होस्ट ने साफ़ कहा कि उन्होंने फिल्म अभी तक नहीं देखी, तो खेर हैरान रह गए. यहीं से उन्होंने रिसर्च और तैयारी की अहमियत पर ज़ोर देना शुरू किया.
अनुपम खेर ने कहा कि अगर कोई पॉडकास्ट होस्ट किसी कलाकार को शो में बुलाता है, तो उसे उनके काम के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए. खासकर उनकी ताज़ा रिलीज़ हुई फिल्म देखना ज़रूरी है, वरना बातचीत अधूरी रह जाती है. उन्होंने यहां तक कहा कि इस हिस्से को फाइनल एडिट में से हटाया नहीं जाना चाहिए, बल्कि इसे ज़रूर रखा जाए ताकि लोग समझ सकें.
अनुपम ने दी थी राज शमानी को सलाह
यही नहीं, खेर ने आगे बढ़ते हुए एक पुराने अनुभव का ज़िक्र किया. उन्होंने सीधे नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ़ था कि बात इंटरप्रेन्योर और पॉडकास्टर राज शमानी के शो की हो रही है. खेर ने बताया कि जब वे उस पॉडकास्ट में गए थे, तब शमनी ने उनसे पूछा था अगर आपको मुझे कोई सलाह देनी हो तो क्या देंगे?. इस पर खेर ने बहुत ईमानदारी से एक लंबा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, 'बेटा, कामयाबी को अपने ऊपर हावी मत होने दो. असली कामयाबी वही है जो इंसान को और ज़्यादा विनम्र और सरल बना दे. तुम छोटे शहर से आए हो, और यही सादगी तुम्हारी पहचान है इसे कभी मत खोना.'
राज शमानी 'फेक' है
लेकिन, अनुपम खेर के मुताबिक, जब एपिसोड रिलीज़ हुआ तो उनकी यह सलाह शो से हटा दी गई इससे उन्हें बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे सलाह मांगते हैं और फिर उसे काट देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप असली नहीं, फेक हैं. जब भी मैं उस पॉडकास्टर को सच्चाई और ईमानदारी की बातें करते सुनता हूं तो मुझे अजीब लगता है.' अनुपम खेर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई कि वे राज शमानी के बारे में ही बोल रहे थे. हालांकि शमानी ने अब तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
पिता न बन पाने का अफ़सोस
बातचीत के दौरान खेर ने एक बेहद निजी पहलू पर भी खुलकर अपनी भावनाएं शेयर की. 69 साल के इस अभिनेता ने कहा कि जीवन में उन्हें एक कमी हमेशा महसूस होती है उनके अपने बच्चे न होना. उन्होंने बताया कि 60 साल की उम्र के बाद उन्हें इसका एहसास और गहराई से हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे बच्चों से बहुत लगाव है मेरा फाउंडेशन बच्चों के लिए कई काम करता है. मैंने पहले एक शो भी होस्ट किया था 'से समथिंग टू अनुपम अंकल' उस समय भी बच्चे मुझसे अपनी बातें कहते थे. जब मुझसे किसी ने पूछा कि क्या मुझे अपने जीवन में बच्चों की कमी महसूस होती है, तो मैंने साफ़ कहा—हां, यह सच है.'





