Begin typing your search...

अन्नू कपूर ने शाहरुख की इस फिल्म पर लगाया आरोप, कहा- मुस्लिम को अच्छा और हिंदुओं को बुरा दिखाता है बॉलीवुड

अन्नू कपूर खुद को सच्चा देशभक्त बताते हैं. हाल ही में एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे गंगा-जमुना तहजीब के चलते बॉलीवुड में हिंदुओं को बुरा दिखाया जा रहा है. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने शाहरुख की एक फिल्म का नाम लिया है.

अन्नू कपूर ने शाहरुख की इस फिल्म पर लगाया आरोप, कहा- मुस्लिम को अच्छा और हिंदुओं को बुरा दिखाता है बॉलीवुड
X
( Image Source:  Instagram/imsrk )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Oct 2024 6:41 PM IST

अन्नू कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी बात को बेबाकी से रखते हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने कहा कि बॉलीवुड में मौलिक फिल्में बेहद कम है. ज्यादातर फिल्में कॉपी की जाती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने गंगा-जमुना तहजीब को लेकर फिल्म बनाने वालों के भी विचार पर सवाल उठाएं. इसे समझाने के लिए उन्होंने शाहरुख की फिल्म चक दे इंडिया का उदाहरण दिया.

साल 2007 में फिल्म 'चक दे! इंडिया' रिलीज हुई थी. यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे ऑडियंस ने बेहद पसंद किया था. इतना ही नहीं क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी. इतना ही नहीं, शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट ने भी बेहतरीन काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल थी. अब 17 साल बाद इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में अन्नू कपूर ने इस फिल्म पर एक कमेंट किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

फिल्मों में हिंदुओं को दिखाया जाता है बुरा

हाल ही में अन्नू कपूर ने एएनआई को इंटरव्यू दिया था. इस बातचीत में कपूर ने कहा इस फिल्म में शाहरुख खान का किरदार कबीर खान मूल रूप से कोच मीर रंजन नेगी पर बेस्ड था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स ने जानबूझकर किरदार को मुस्लिम लड़के में बदल दिया.

अन्नू कपूर ने एएनआई से कहा "'चक दे! इंडिया' का मुख्य किरदार मशहूर कोच नेगी साहब पर आधारित है, लेकिन भारत में वे एक मुसलमान को एक अच्छे किरदार के तौर पर दिखाना चाहते हैं और पंडित (हिंदू पुजारी) का मज़ाक उड़ाते हैं. यह एक पुरानी बात है, जहां वे इसे लेबल करने के लिए गंगा-जमुनी तहज़ीब के विचार का इस्तेमाल करते हैं."

'बॉयकॉट बॉलीवुड'

अब इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीजिया पर बहस छिड़ गई है. जहां कई यूजर्स ने अन्नू कपूर का साइड लिया. जबकि दूसरों ने फिल्म से कुछ न समझने के कारण एक्टर की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा- बॉयकॉट बॉलीवुड.

वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे.

shah rukh khan
अगला लेख