Anita Hassanandani ने एक्स बॉयफ्रेंड Ajaz Khan के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे इसका पछतावा है
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सालों बाद एक्स बॉयफ्रेंड एजाज खान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उनकी मां को एजाज के रिलिजन से आपत्ति थी. हालांकि उन्होंने कभी इसे साफ तौर पर नहीं कहा. वहीं उन्होंने इस रिलेशनशिप में मिलने वाले रेड फ्लैग का भी जिक्र किया.

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने हाल ही में एक्स बॉयफ्रेंड एजाज खान (Ajaz Khan) के साथ अपने पिछले रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने हाल ही में हाउटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां को एजाज के रिलिजन से आपत्ति थी. अनीता ने इस दौरान यह भी हिंट दिया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें बदलना चाहते थें हालांकि उस समय वह प्यार में थी तो उन्हें पता नहीं चला. लेकिन आगे जाकर उन्हें इसका काफी पछतावा हुआ था.
बातचीत के दौरान उनसे एजाज के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'वह मेरे जीवन के पहले कुछ लंबे रिश्तों में से एक था और मैं अपनी मां के खिलाफ भी गई थी क्योंकि वह दूसरे कल्चर से थे. वह मुस्लिम थे और मैं हिंदू हूं.' उन्होंने अपनी मां को लेकर आगे कहा, 'मेरी मां ने इसे सीधे तौर पर इस रिश्ते के लिए मना नहीं किया था, लेकिन उन्हें हमेशा अपनी चिंताएं रहती थीं. हम पर्सनली अच्छे थे, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए अच्छे नहीं थे. यह रिश्ता काम नहीं कर सका, और बस इतना ही.'
ब्रेकअप करना कठिन था
अनीता ने यह भी स्वीकार किया कि ब्रेकअप करना उनके लिए बहुत कठिन था और उससे उबरने में उसे एक साल से अधिक का समय लगा. उस समय को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'कोई आपसे प्यार करने के लिए आपको बदलना चाहता है, यह प्यार नहीं है. लेकिन मुझे तब इसका एहसास नहीं हुआ, क्योंकि मैं प्यार में थी और मैं उस व्यक्ति के लिए बदलने को तैयार थी. काश मैंने इतना कुछ न बदला होता, और अपने आप में वैसा ही होती तो शायद मैं एक अलग व्यक्ति होती.. मुझे आगे बढ़ने में एक साल से अधिक का समय लगा.'
ऐसे व्यक्ति के साथ न रहें
एक्ट्रेस से यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें रिश्ते के दौरान कोई रेड फ्लैग दिखाई दिया. जिसे आमतौर पर किसी रिश्ते से बाहर निकलने का इशारा समझा जाता है. जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह जरुरी है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ न रहें जो आपको बदलने की कोशिश कर रहा है और यही उनके लिए बुनियादी नियम रहा है.' एजाज खान से ब्रेकअप के बाद अनीता की जिंदगी में रोहित रेड्डी की एंट्री हुई. कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस कपल ने 2013 में शादी कर ली. अब यह कपल एक प्यारे बेटे के माता-पिता हैं और एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे हैं.