Begin typing your search...

Animal या Marco किसकी कॉपी है Baagi 4? टीजर देखते ही फैंस ने पीट लिया माथा, कहा- सब एक जैसा ही करोगे...

फिलहाल यह तो रही 'एनिमल' की बात, अन्य लोगों का कहना है कि मेकर्स ने 'बागी 4' में कुछ अलग करने के बजाए मालयम फिल्म 'मार्को' को कॉपी कर लिया है. मलयालम सुपरहिट थ्रिलर 'मार्को', जिसे अब तक की सबसे हिंसक भारतीय फिल्म माना जाता है.

Animal या Marco किसकी कॉपी है Baagi 4? टीजर देखते ही फैंस ने पीट लिया माथा, कहा- सब एक जैसा ही करोगे...
X
( Image Source:  Youtube : Baagi 4 NadiadwalaGrandson )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Aug 2025 5:35 PM IST

टाइगर श्रॉफ की मचअवेटेड एक्शन फिल्म 'बागी 4' का टीज़र सोमवार दोपहर बड़े ही धमाकेदार अंदाज़ में रिलीज़ किया गया. इस बार एक बार फिर टाइगर अपने मशहूर किरदार 'रॉनी' के रूप में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनके सामने एक नया और खतरनाक दुश्मन है जिसका रोल निभा रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त. टीज़र को अब तक की 'बागी' फ्रैंचाइज़ी का सबसे हिंसक और खून-खराबे से भरा माना जा रहा है. कई दर्शकों ने इसे देखकर हाल ही में चर्चित हुई फिल्मों 'एनिमल' और 'मार्को' की याद ताज़ा कर दी.

टीज़र की शुरुआत एक दमदार संवाद से होती है, जहां टाइगर कहते हैं 'ज़रूरत और अहमियत, दो अलग-अलग चीज़ें होती हैं.' इसके तुरंत बाद हमें खलनायक संजय दत्त की एक झलक दिखाई देती है, जिसमें उनका अंदाज़ बेहद डरावना और रौबदार है. फिर रॉनी यानी टाइगर, उनके खिलाफ एक बड़ी और जानलेवा जंग छेड़ने का ऐलान करते हैं.

एक्शन अवतार में उतरी सोनम-हरनाज

इसके बाद टीज़र में एक्शन का ऐसा मोंटाज दिखाया गया है जिसमें हिंसा अपनी चरम सीमा पर है, हथियारों से वार, हाथ-पैर काटना, हर तरफ खून बहना, और इतनी तेज़ी से लाशें गिरना कि आप एक शब्द बोल भी नहीं पाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में इस बार सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी एक्शन में बराबरी करती नज़र आएंगी. सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू (जो इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं) दोनों ही टीज़र में धारदार हथियारों से दुश्मनों के टुकड़े-टुकड़े करती दिखाई दे रही हैं. कुल मिलाकर, 'बागी 4' का टीज़र साफ़ तौर पर इशारा करता है कि यह फिल्म एक्शन और थ्रिल के मामले में पहले के सभी भागों को पीछे छोड़ सकती है.

टीजर देखकर आई 'एनिमल' की याद

वहीं आधे से ज्यादा लोगों को फिल्म का टीजर देखकर रणबीर कपूर स्टारर एनिमल की याद आ गई है. कुछ एक्स यूजर्स ने टीजर को दमदार बताया है और कुछ ने इस एनिमल का कॉपी बताते हुए ट्रोल किया है. एक यूजर ने वंगा और हर्ष की कन्वर्सेशन स्टाइल में लिखा, 'ए. हर्ष भाई, क्या मैं तुम्हारा होमवर्क कॉपी कर सकता हूं?. वंगा - ठीक है, लेकिन मैंने इसे थोड़ा सा बदल दिया है ताकि यह ज़्यादा साफ़ न लगे कि तुमने कॉपी किया है....हर्ष : ठीक है भाई.'

दूसरे ने कहा- #Baaghi4Teaser देखा....'एनिमल' जैसा लग रहा है, लेकिन बिना किसी अट्रैक्शन के... या प्लाट के... या मूल रूप से बेतरतीब हिंसा के अलावा कुछ भी नहीं.'

एक अन्य ने कहा- 'वॉर 2' का इंतज़ार था, लेकिन टाइगर श्रॉफ की 'बाग़ी 4' सिलेबस से बाहर आ गई. वो वापस आ गया है, वो वापस आ गया है यार......उसे बहुत मिस किया, काश वॉर के बाद 'हीरोपंती' 2 ना करता. लेकिन कोई बात नहीं, मैं सुनामी के लिए तैयार हूं.'

एक ने बोला- चलिए बात करते हैं #Baaghi4 का टीज़र बिल्कुल बेजान है और बैकग्राउंड म्यूजिक बस शोरगुल वाला है, असरदार नहीं. ठीक है, आप एक ए-रेटेड एक्शन फिल्म बना रहे हैं, लेकिन आप अपने सभी किरदारों से एक जैसा काम क्यों करवाना चाहते हैं?. सब ही एक जैसा एक्शन करेंगे, लेकिन फिल्म देखते हुए बोर हो जाएगी....एवरेज 2.5/5.

'मार्को' से भी हुई तुलना

फिलहाल यह तो रही 'एनिमल' की बात, अन्य लोगों का कहना है कि मेकर्स ने 'बागी 4' में कुछ अलग करने के बजाए मालयम फिल्म 'मार्को' को कॉपी कर लिया है. मलयालम सुपरहिट थ्रिलर 'मार्को', जिसे अब तक की सबसे हिंसक भारतीय फिल्म माना जाता है, से 'बागी 4' के टीज़र की तुलना भी खूब की जा रही है. कई दर्शकों ने दोनों फिल्मों के टोन और एक्शन स्टाइल में समानता बताई. इनमें से कुछ तुलना पॉजिटिव रहीं—जैसे एक एक्साइटेड फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मार्को', 'बागी 4' थिएटर अब स्टेडियम में बदलने वाला है!.'

टाइगर की धमाकेदार वापसी

हालांकि, हर किसी का नजरिया एक जैसा नहीं था. कुछ दर्शकों ने इसे ने शिकायत करते हुए लिखा, 'यह तो मार्को की सीधी नकल लग रही है.' लेकिन इन आलोचनाओं के बावजूद, टाइगर श्रॉफ के फैंस ज्यादातर टीज़र से बेहद खुश और एक्साइटेड नजर आए. किसी ने कमेंट किया, 'रोंगटे खड़े कर देने वाला और बेहद होपफुल!! टाइगर श्रॉफ की असली और धमाकेदार वापसी.' वहीं, एक अन्य फैन ने टाइगर और संजय दत्त के आमने-सामने आने को लेकर लिखा, 'दो शेर, एक जंगल ये होगा जबरदस्त मुकाबला!.'

bollywood
अगला लेख