Begin typing your search...

Happy Birthday Ananya Panday: सिर्फ 5 सालों में अनन्या पांडे हैं करोड़ों की मालिकन, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ थे. अपने पांच साल के करियर में अनन्या ने कई बडे़ स्टार्स के साथ काम किया है. इनमें आयुष्मान से लेकर दीपिका पादुकोण शामिल है.

Happy Birthday Ananya Panday: सिर्फ 5 सालों में अनन्या पांडे हैं करोड़ों की मालिकन, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
X
( Image Source:  Instagram/ananyapanday )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Oct 2024 7:00 AM IST

आज अनन्या पांडे का बर्थडे है. वह 26 साल की हो गई हैं. अनन्या ने बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था. केवल पांच सालों में ही अनन्या ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है. अनन्या ने थ्रिलर से लेकर कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी कमाई है.

केवल 25 साल की उम्र में अनन्या ने अपना घर खरीदा था. इसके अलावा, अनन्या के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनमें 1.70 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1.84 करोड़ रुपए की रेंज रोवर स्पोर्ट, 88 लाख रुपए की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, 33 लाख रुपए की स्कोडा कोडियाक और 30 लाख रुपए की हुंडई सांता फे भी शामिल हैं.

अनन्या पांडे की नेटवर्थ

दौलत के मामले में अनन्या पांडे के पास काफी पैसा है. वह स्टार किड्स में टॉप 5 की लिस्ट में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 में अनन्या पांडे 54 करोड़ रुपए की मालकिन थी.वहीं, धीरे-धीरे उनकी प्रॉपर्टी में इजाफा होता गया. इसके बाद साल 2022 में अनन्या की नेट वर्थ 70 करोड़ रुपए हो गई थी.

अनन्या पांडे का फिल्मी करियर

यह कहना गलत नहीं होगा कि अनन्या पांडे की एक्टिंग में बेहद सुधार आया है. अनन्या पति पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल 2, लीगर, खाली पीली, खो गए हम कहां और सीटीआरएल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा, अनन्या वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में लीड रोल प्ले कर चुकी है. अब अनन्या अक्षय कुमार के साथ फिल्म अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर में स्क्रीन शेयर करेंगी.

अनन्या पांडे लव लाइफ

हाल ही में अनन्या पांडे का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ा गया था. मीडिया में रिपोर्ट्स थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों एक्टर ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं की. अब कहा जा रहा है कि अनन्या एक्स मॉडल वॉकर ब्लैंको के प्यार में हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या ने अंबानी की शादी के दौरान वॉकर को अपने 'पार्टनर' के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था और जुलाई में अनंत अंबानी की बारात में भी उन्हें उनके साथ डांस करते हुए देखा गया था.

अगला लेख