Begin typing your search...

Amitabh Bachchan को मांगनी पड़ी अपने फैंस से माफी, दिग्गज स्टार ने वीडियो शेयर कर कहा- मैं आपसे माफी चाहता हूं

दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने मराठी में 'कचरे' शब्द का गलत उच्चारण किया था. जिसके बाद उन्होंने गलत उच्चारण के लिए माफी मांगी है.

Amitabh Bachchan को मांगनी पड़ी अपने फैंस से माफी, दिग्गज स्टार ने वीडियो शेयर कर कहा- मैं आपसे माफी चाहता हूं
X
Image Fron Instagram : amitabhbachchan
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 19 Sept 2024 3:46 PM IST

कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं कूड़ा नहीं फैलाऊंगा.' एक्टर ने ये बात हिंदी और मराठी दोनों में कही. लेकिन, ऐसा लगता है कि दिग्गज स्टार ने मराठी भाषा में 'कचरा' शब्द का गलत उच्चारण किया है. अब कुछ दिनों बाद अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और अपना उच्चारण सही किया. मेगास्टार के इस भाव ने उनकी विनम्रता की तारीफ करते हुए उनके फैंस का रिएक्शन सामने आया है.

गुरुवार को एक नए वीडियो में अमिताभ बच्चन ने अपने गलत उच्चारण के लिए माफी मांगी. उन्होंने हिंदी में कहा, 'नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं. कुछ दिन पहले, मैंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कहा गया था कि 'मैं कूड़ा नहीं फैलाऊंगा...मैंने यह बात मराठी में भी कही थी और मेरे एक मित्र सुदेश भोसले ने बताया कि मेरे द्वारा 'कचरा' शब्द का उच्चारण गलत था. इस बार, मैं अपना उच्चारण सही कर रहा हूं क्योंकि मैं कहता हूं 'मी कूड़ा करनार नहीं!''वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया,'एक वीडियो बनाया था जिसमें उच्चारण गलत था...इसलिए इसे ठीक कर लिया...माफी चाहता हूं.'



माफी न मांगे

बिग बी के इस अंदाज ने ऑनलाइन उनके फैंस को खूब प्रभावित किया है. फैंस और यूजर्स ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'ठीक है सर... कोई बड़ी गलती नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'इसलिए सर आप हम सब को बहुत पसंद हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'सर, माफी न मांगे..आप लीजेंड हैं... इतनी सादगी के कारण ही आप बॉलीवुड में सम्राट हैं सर.'

'वेट्टैयान' में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को हाल ही में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था. जहां उन्होंने अमर अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी. वह जल्द ही रजनीकांत स्टारर 'वेट्टैयान' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे. यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसके अलावा अमिताभ और अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं इन दिनों अमिताभ केबीसी 16 में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं. जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से अनसुने जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं.

Amitabh Bachchan
अगला लेख