Begin typing your search...

'तेरे साथ बीता हर पल...' Amitabh Bachchan और Dharmendra ने शेयर किया Manoj Kumar की याद में इमोशनल नोट

4 अप्रैल को सुबह 4.03 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल भारत के दिग्गज स्टार मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली. पवन हंस शमशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई देने कई दिग्गज स्टार्स पहुंचे थे. अब उनके को- एक्टर्स ने उनकी याद में एक इमोशनल नोट शेयर किया है.

तेरे साथ बीता हर पल... Amitabh Bachchan और Dharmendra ने शेयर किया Manoj Kumar की याद में इमोशनल नोट
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 April 2025 8:26 AM IST

मनोज का लंबी बीमारी के बाद 4 अप्रैल को सुबह 4.03 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. बीते 5 अप्रैल को मुंबई के पवन हंस में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां उनके कई दिग्गज दोस्त और को-एक्टर्स उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे.

वहीं प्रेम चोपड़ा, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को पवन हंस में देखा गया. जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आईं. हालांकि अभी भी उनके को-स्टार्स को शायद यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि भारत कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्हें याद करते हुए अमिताभ, धर्मेंद्र और जीनत ने इमोशनल नोट लिखा है.

ज़ीनत अमन

जीनत अमान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी और मनोज की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मनोज कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले.' ज़ीनत और मनोज को 'रोटी कपड़ा और मकान' फिल्म में एक साथ देखा गया है. जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे.

ये भी पढ़ें :अलविदा भारत कुमार! राजकीय सम्मान के साथ Manoj Kumar का हुआ अंतिम संस्कार, भावुक हुए सेलेब्स और परिवार

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने मनोज संग एक अवार्ड सेरेमनी से यादगार तस्वीर शेयर. धर्मेंद्र ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, धर्मेंद्र के बेटे-एक्टर्स बॉबी देओल ने रेड हार्ट वाली इमोजी शेयर की. इस जोड़ी को 'शादी', 'मैदान ए जंग' और 'मेरा नाम जोकर' मेर देखा गया है.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर अपनी और मनोज की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर में हंसते हुए मनोज ने अमिताभ को बांहों में भर लिया और अपना सिर उनके चेहरे के पास टिका दिया. अमिताभ ने उन्हें पकड़ रखा था और कैमरे से दूर देखते हुए मुस्कुरा रहे थे. उन्होंने लिखा, 'याद में... और दुख में आपके लिए प्रार्थना. '

भारत कुमार

24 जुलाई, 1937 को एबटाबाद (अब पाकिस्तान में) में जन्मे हरिकृष्ण गोस्वामी के रूप में मनोज भारतीय सिनेमा में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बन गए, खासकर 1960 और 1970 के दशक में. दिग्गज को 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम' और 'शहीद' जैसी देशभक्ति फिल्मों में उनकी खास भूमिकाओं के लिए प्यार से 'भारत कुमार' के रूप में जाना जाता है.

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख