फिल्म चलते चलते के लिए रानी मुखर्जी नहीं ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद, जानें क्यों ठुकराया रोल?
शाहरुख खान की चलते चलते फिल्म की कहानी जनता को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में किंग खान के साथ रानी मुखर्जी ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म के गाने भी बेहतरीन थे, लेकिन चलते चलते फिल्म के लिए रानी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

साल 2000 में कहो ना प्यार है फिल्म से अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद उन्होंने सनी देओल के साथ गदर फिल्म में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. हालांकि, इसके बाद उनके करियर में कुछ उतार-चढ़ाव आए क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर उतना प्यार नहीं मिला. इतना ही नहीं, अमीषा ने कुछ ऐसी फिल्मों में काम करने से भी मना किया, जो बाद में हिट साबित हुईं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ चलते चलते में काम करने का मौका मिला था. हालांकि, वह यह फिल्म नहीं कर पाई थी, क्योंकि उनकी सेकेट्ररी ने इस फिल्म के बारे में नहीं बताया था. साथ ही, अमीषा की तरफ से फिल्म के लिए ना कर दिया था.
इस कारण से ठुकराया था रोल
YouTube चैनल BeautybyBiE पर बात करते हुए अमीषा ने कहा, “मेरे पेशे में मैंने कुछ फिल्में छोड़ दीं. कुछ ब्लॉकबस्ट रहीं और कुछ असफल रहीं. मैंने शाहरुख खान की चलते चलते में काम नहीं किया क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह मुझे ऑफ़र की गई थी। मेरे सचिव ने मुझे नहीं बताया कि यह फिल्म ऑफ़र की गई थी.
शाहरुख ने किया था खुलासा
जब फिल्म रिलीज होने वाली थी और शाहरुख इसके लिए डबिंग कर रहे थे, तो वह मुझे डबिंग स्टूडियो में ले गए और मुझे कुछ एडिट दिखाए. इस पर उन्होंने कहा, 'आओ, मैं तुम्हें फिल्म के एडिट दिखाता हूं जिसे तुमने मना कर दिया था.' मैंने जवाब दिया शाहरुख मैंने क्या मना किया है?' और उन्होंने कहा, 'यह।' फिल्म में आखिरकार रानी मुखर्जी लीड रोल में थी.
अमीषा पटेल का वर्क प्रोफाइल
अमीषा पटेल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इसमें भूल भुलैया, हमराज़, रेस, हमको तुमसे प्यार है शामिल है. अमीषा ने सनी देओल के साथ 2023 में गदर 2 से धमाकेदार वापसी की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. गदर 2 ने 686 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की.