'Pushpa 2' भगदड़ मामले में Allu Arjun को नामपल्ली कोर्ट से राहत
इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीम को इस भगदड़ का अदांजा नहीं था, जिसके कारण वह इस स्थिती को संभालने के लिए तैयार नहीं थी.

संध्या थिएटर भगदड़ मामले के आरोपियों में से एक अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट से राहत मिल गई है. 'पुष्पा 2' का प्रीमियर 4 दिसबंर की रात को हुआ था, जहां अचानक से अल्लू अर्जुन को देख फैंस के बीच भगदड़ मच गई थी. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस उनकी गाड़ी की तरफ दौड़े. इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीम को इस भगदड़ का अदांजा नहीं था, जिसके कारण वह इस स्थिती को संभालने के लिए तैयार नहीं थी. इसके आगे उन्होंने बताया कि अल्लू अर्जुन के आने से दो घंटे पहले तक किसी को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था.
इस भगदड़ में रेवती नाम की महिला की दुखद मौत हो गई और उसका बच्चा घायल हो गया था. घटना के बाद, अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में 50,000 का बांड भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जहां अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' फिल्म दिखाई गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एक्टर हुए थे गिरफ्तार
घटना के बाद, मृत महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. 13 दिसंबर को महिला की मौत के मामले में शहर पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी और उन्हें 14 दिसंबर को हैदराबाद की जेल से रिहा कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :चिकनगुनिया होने के बावजूद वर्कआउट करने से बाज नहीं आ रही हैं Samantha Ruth Prabhu, शेयर की एक्ट्रेस ने क्लिप
मृतक को मिली आर्थिक मदद
हालांकि बाद में मृतक रेवती के परिवार को दो करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई. इस घटना से आहत फिल्म के निर्माता, माइथ्री मूवी मेकर्स के नवीन येरनेनी ने मृतका रेवती के परिवार को 50 लाख की राशि दान की. वहीं डायरेक्टर ने 50 लाख और अल्लू अर्जुन की तरफ से एक करोड़ की आर्थिक मदद की धनराशि दी गई.