फेक सिग्नेचर और 76 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी! कौन है Alia Bhatt से फ्रॉड करने वाली Ex-PA वेदिका प्रकाश शेट्टी?
Vedika Prakash Shetty: आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी एक्ट्रेस के फेक साइन लेकर उनके प्रोडक्शन हाउस से 76 लाख से ज्यादा की ठगी की है. मंगलवार को पुलिस ने वेदिका को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूछताछ की जा रही है.

Who is Vedika Prakash Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी ने उनके साथ 76 लाख से ज्यादा की ठगी की है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार (8 जुलाई) की शाम वेदिका को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया. उस पर धोखाधड़ी और फेक सिग्नेचर का आरोप है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया के प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और उनके पर्सनल अकाउंट्स के पैसे ठगे गए हैं. इस दौरान वेदिका ने 76,90,892 रुपये की धोखाधड़ी की. वह लंबे समय से फरार चल रही थी. आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया अब आगे की जांच की जा रही है.
दो साल तक की ठगी
वेदिका पर आरोप है कि उन्होंने लगभग 2 सालों तक आलिया के साइन की नकल करके कंपनी और पर्सनल अकाउंट्स से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर किए थे. पिछले 5 महीने से वेदिका फरार थी. पुलिस ने उन्हें बैंगलोर के अपने बहन के घर से पकड़ा और तुरंत मुंबई लाया. बता दें कि आलिया की मां सोनी राजदान ने फरवरी में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया था.
वेदिका की गिरफ्तारी पर अभी एक्ट्रेस या उनकी टीम की ओर से कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है. पुलिस के मुताबिक, अब वेदिका के बैंक खाते और फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है जिससे पूरे मामले की जांच हो सके.
कौन है वेदिका प्रकाश शेट्टी?
वेदिका प्रकाश शेट्टी बीते 2 वर्षों से आलिया की पीए की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. हालांकि पिछले साल उनका काम खत्म हो गया था. वह एक्ट्रेस के प्राइवेट पर बिजनेस से जुड़े लेन-देन को संभालती थीं, जिसमें उनके प्रोडक्शन हाउस के संचालन की देखरेख भी शामिल थी. बता दें कि आलिया ने साल 2021 में इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ओपन किया थ. कंपनी की पहली फिल्म डार्लिंग्स थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू ने भूमिका निभाई थी.
आलिया का वर्क फ्रंट
आलिया भट्ट आलिया यशराज फिल्म्स की जासूसी थ्रिलर अल्फा में नजर आएंगी, जो कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा. इस फिल्म में एक्ट्रेस शारवरी भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं.