Begin typing your search...

Ramayana की पहली झलक से शेयर बाज़ार में आया बड़ा उछाल, इनवेस्टर बन Ranbir Kapoor कमाएंगे इतने करोड़!

रामायण में भगवान राम की भूमिका निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर अब सिर्फ़ कलाकार नहीं बल्कि फिल्म के निर्माण में भी साझेदार बन गए हैं. प्राइम फोकस के बोर्ड द्वारा शेयर जारी करने की जो मंजूरी दी गई, उसमें रणबीर कपूर भी उन लोगों में शामिल हैं.

Ramayana की पहली झलक से शेयर बाज़ार में आया बड़ा उछाल, इनवेस्टर बन Ranbir Kapoor कमाएंगे इतने करोड़!
X
( Image Source:  Instagram :@aliaabhatt )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 July 2025 6:45 PM IST

पिछले हफ्ते निर्देशक नितेश तिवारी की मचअवेटेड फिल्म 'रामायण' की पहली झलक रिलीज़ हुई. इस झलक ने न सिर्फ़ सिनेमा प्रेमियों को एक्साइटेड किया, बल्कि शेयर बाजार में भी बड़ी हलचल मचा दी. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है. इस ऐतिहासिक महाकाव्य को एक नई भव्यता के साथ परदे पर उतारने की जिम्मेदारी ली है नमित मल्होत्रा की कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज ने, जो इस फिल्म को पूरी तरह से फाइनेंस कर रही है.

प्राइम फोकस कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड है. फिल्म की पहली झलक सामने आने से पहले ही कंपनी के बोर्ड ने 462.7 मिलियन नए शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई. 25 जून से 1 जुलाई 2025 के बीच, कंपनी के शेयर की कीमत ₹113.47 से बढ़कर ₹149.69 हो गई यानी लगभग 30% की जबरदस्त छलांग.

'रामायण' की झलक हुई वायरल

लेकिन असली कमाल हुआ 1 जुलाई के बाद, जब 'रामायण' की झलक वायरल हुई. अगले दो दिनों में प्राइम फोकस के शेयर और भी तेजी से चढ़े और 3 जुलाई को ₹176 के हाईएस्ट लेवल तक पहुंच गए. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटल (कुल बाज़ार मूल्य) भी ₹4638 करोड़ से बढ़कर ₹5641 करोड़ तक पहुंच गया यानी सिर्फ़ दो दिनों में कंपनी की कुल कीमत ₹1000 करोड़ से ज्यादा बढ़ गई. बाजार बंद होने तक शेयर की कीमत कुछ घटकर ₹169 रह गई, लेकिन तब भी कंपनी की वैल्यू ₹5200 करोड़ के आसपास बनी रही.

रणबीर कपूर खरीदेंगे 1.25 मिलियन शेयर

रामायण में भगवान राम की भूमिका निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर अब सिर्फ़ कलाकार नहीं बल्कि फिल्म के निर्माण में भी साझेदार बन गए हैं. प्राइम फोकस के बोर्ड द्वारा शेयर जारी करने की जो मंजूरी दी गई, उसमें रणबीर कपूर भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें नए शेयर दिए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर कंपनी के 12.5 लाख (1.25 मिलियन) शेयर खरीदने वाले हैं. हालांकि उन्होंने ये शेयर कितनी कीमत पर खरीदने हैं, इसकी सटीक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन मौजूदा बाजार दर के हिसाब से ये लगभग ₹20 करोड़ का निवेश होगा.

अगला लेख