Begin typing your search...

हो गई थी सगाई, छप गए थे कार्ड, फिर यूं टूटी Sangeeta Bijlaani और Salman Khan की शादी

संगीता बिजलानी की ज़िंदगी बॉलीवुड के परदे जितनी रंगीन और उलझनों से भरी रही। वे मिस इंडिया बनीं, बड़े सितारों से जुड़ीं, एक क्रिकेटर की पत्नी बनीं और तमाम विवादों के बीच भी अपनी गरिमा और शांति को बनाए रखा. वे आज उन महिलाओं की मिसाल हैं जो हर मोड़ पर टूटने के बजाय खुद को फिर से खड़ा करना जानती हैं.

हो गई थी सगाई, छप गए थे कार्ड, फिर यूं टूटी Sangeeta Bijlaani और Salman Khan की शादी
X
( Image Source:  Instagram : sangeetabijlani9 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 July 2025 6:00 AM IST

संगीता बिजलानी का नाम 80 और 90 के दशक की उन ग्लैमरस महिलाओं में शामिल है जिन्होंने न सिर्फ ब्यूटी पेजेंट्स में देश का नाम रोशन किया बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक खास जगह बनाई. मिस इंडिया रह चुकीं संगीता की ज़िंदगी में करियर, ग्लैमर, रिश्ते और विवाद सब कुछ रहा, जिसने उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखा. 9 जुलाई 1960 को मुंबई में एक सिंधी हिंदू परिवार में जन्मी संगीता कम उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था.

16 साल की उम्र में उन्होंने कई मशहूर ब्रांड्स जैसे 'निरमा', 'पॉन्ड्स', 'विक्को टरमरिक' आदि के विज्ञापन किए. इन विज्ञापनों की वजह से उन्हें 'बिजली' नाम मिला और वाकई वे स्क्रीन पर बिजली की तरह ही चमकती थी. 1980 में संगीता ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का रिप्रेजेंट किया और 'बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम' का अवॉर्ड अपने नाम किया. यहीं से उन्होंने देशभर में प्रसिद्धि पाई और उनका रास्ता फिल्मी दुनिया की ओर खुला.

किया इन फिल्मों में काम

1988 में संगीता ने फिल्म 'कातिल' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद 'त्रिदेव' (1989), 'हथियार', 'जुर्म', 'योधा', 'लक्ष्मण रेखा' और 'इज्जत' जैसी कई फिल्मों में काम किया. फिल्म जुर्म में उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया और उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया. हालांकि, संगीता का फिल्मी करियर लंबा नहीं चला. 90 के दशक के आखिर में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि बाद, 1996 में उन्होंने टीवी सीरियल 'चांदनी' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने 'हंसना मत' और 'किनारे मिलते नहीं' जैसे शोज़ का निर्माण भी किया. प्रोड्यूसर के तौर पर भी उन्होंने अपने काम को सराहा गया.

सलमान खान के साथ रिश्ता

संगीता और सलमान खान का रिश्ता 1986 में शुरू हुआ और करीब 10 साल तक चला. दोनों की शादी की तैयारियां इतनी आगे बढ़ गई थीं कि 1994 में शादी के कार्ड भी छप गए थे. हालांकि, सलमान और सोमी अली की नजदीकियों के कारण यह रिश्ता टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संगीता ने सलमान को सोमी के साथ सी-रॉक होटल में देखा, जिसके बाद उन्होंने शादी रद्द कर दी. 2025 में 'इंडियन आइडल' 15 में संगीता ने खुलासा किया कि सलमान उन्हें शॉर्ट ड्रेस या डीप-नेक कपड़े पहनने से रोकते थे, जिससे वे दबाव महसूस करती थी. ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और सलमान के फैमिली फंक्शन में संगीता अक्सर नजर आती हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी और तलाक

सलमान से ब्रेकअप के बाद संगीता की मुलाकात 1985 में एक विज्ञापन शूट के दौरान क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से हुई थी. 1996 में दोनों ने शादी की, जो अजहर की दूसरी शादी थी. शादी के बाद संगीता ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. 2010 में, अजहर और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की कथित नजदीकियों के कारण दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद संगीता ने दोबारा शादी नहीं की और अपने ब्लॉग मैरिड बट नॉट इन द मैरिज में शादीशुदा जिंदगी के दबाव और धोखे पर खुलकर लिखा. 2016 में आई फिल्म ‘अज़हर’ में एक्ट्रेस नरगिस फाख़री ने संगीता बिजलानी से इंस्पायर्ड किरदार निभाया था. फिल्म में उनके और अजहर के रिश्ते को जिस तरह से दिखाया गया, उससे संगीता बेहद नाराज हुईं थी. उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा.

विवादों से दूर

संगीता की मां की मृत्यु (2005) के बाद वे इमोशनली टूट गई थी, लेकिन योग ने उन्हें संभालने में मदद की. इसके अलावा, उनकी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया में कई अटकलें लगती रही हैं, लेकिन वे ज्यादातर विवादों से दूर रहती हैं.

bollywoodsalman khan
अगला लेख