Begin typing your search...

Gucci के GG मोनोग्राम के साथ Alia Bhatt ने क्रिस्टल साड़ी में दिखाया इंडियन एथनिक और हाई फैशन का परफेक्ट फ्यूज़न

आलिया ने इस साड़ी के साथ एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज़ चुना, जिससे साड़ी की डिज़ाइन और एलिगेंस उभरकर सामने आई. वहीं वह अपने पहले दिन पेस्टल विंटेज गाउन में नजर आईं, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया.

Gucci के GG मोनोग्राम के साथ Alia Bhatt ने क्रिस्टल साड़ी में दिखाया इंडियन एथनिक और हाई फैशन का परफेक्ट फ्यूज़न
X
( Image Source:  X Handle )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Nov 2025 1:33 PM IST

आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के ग्रैंड फिनाले में अपने फैशन सेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने इस 78वें कांन्स रेड कार्पेट इवेंट के लिए गुच्ची द्वारा डिज़ाइन की गई एक शानदार साड़ी पहनी, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्निटी की बेमिसाल मेल थी. हालांकि यह उनकी दूसरी रेड कार्पेट पर अपीयरेंस थी.

यह साड़ी खासतौर पर अपनी शानदार शिमरी बनावट के लिए ध्यान खींच रही थी. इसमें बारीकी से जड़े गए स्वारोवस्की क्रिस्टल्स ने हर एंगल से लाइट को कैप्चर करते हुए इसे एक शाइनिंग, ईथर लुक दिया. साड़ी की बॉर्डर और पल्लू पर फैशन हाउस गुच्ची का सिग्नेचर GG मोनोग्राम उकेरा गया था, जो इसे हाई-फैशन का ग्लोबल टच दे रहा था.

ग्लैमरस लुक

आलिया ने इस साड़ी के साथ एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज़ चुना, जिससे साड़ी की डिज़ाइन और एलिगेंस उभरकर सामने आई. उनका स्टाइलिंग अप्रोच बिल्कुल बैलेंस था न बहुत ज़्यादा, न बहुत कम. उन्होंने ज्वेलरी को मिनिमल रखा ताकि साड़ी की शोभा बरकरार रहे, और बालों को स्लीक बन में बांधकर उन्होंने अपने चेहरे की सुंदरता और ग्लैमरस मेकअप को उभार दिया.

क्रिटिक्स को पसंद आया आलिया का लुक

रेड कार्पेट पर चलते हुए जब आलिया ने पैपराज़ी की ओर मुस्कराते हुए हाथ हिलाया, तो उनका कॉन्फिडेंस और स्माइल ने लोगों के दिलों को छू गया. फैशन क्रिटिक्स से लेकर आम फैंस तक, हर कोई उनकी इस रेड कार्पेट अपीयरेंस की तारीफ़ों के पुल बांध रहा है. कुछ फैंस ने कहा - क्वीन इन रेड कार्पेट.' अन्य फैंस और यूजर्स उनके सेकंड लुक पर ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं.

Alia Bhattbollywood
अगला लेख