Begin typing your search...

अब एक बार फिर छाएगा दिलजीत और आलिया का जादू, जिगरा फिल्म में मिलाएंगे सुर से सुर

जल्द ही आलिया भट्ट फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी. वहीं, दिलजीत दोसांझ Dil Luminati Tour करेंगे, जिसकी टिकट ऑनलाइन आते ही कुछ मिनटों में ही सोल्ड आउट हो गई. दिलजीत को आखिरी बार फिल्म चमकीला में देखा गया था. इससे पहले उनकी फिल्म क्रू को भी बेहद सराहा गया था.

अब एक बार फिर छाएगा दिलजीत और आलिया का जादू, जिगरा फिल्म में मिलाएंगे सुर से सुर
X
Instagram- @aliaabhatt
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 13 Sept 2024 1:05 PM IST

साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत और आलिया भट्ट की बेहतरीन एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था. अब यह जोड़ी एक बार फिर से जनता पर अपना जादू चलाने आ रही है. अपने इंस्टाग्राम पर आलिया ने दिलजीत के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है. इसके बाद यह कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी दिलजीत और आलिया गाना गाएंगे.

दिलजीत और आलिया मिलाएंगे सुर

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "कुर्सियां ​​सब कुछ बयां कर देती हैं (स्टूडियो माइक्रोफोन इमोजी) @diljitdosanjh।" इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा, "जबकि दुनिया टिकट के लिए लड़ रही है, इस टाइम पर वह खुद दिलजीत के साथ कोलैब कर रही हैं।" "दिल-जीत जिगरा की जोड़ी आ गई है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा 'हे भगवान, मैं बहुत एक्साइटेड हूं,". एक अन्य ने कमेंट कर कहा "तो आलिया एक्स दिलजीत, सुपरहिट म्यूजिकल कोलैब ऑफिशियल हो रहा है.

आलिया और दिलजीत की फिल्म

आलिया और दिलजीत ने फिल्म उड़ता पंजाब में न केवल एक्टिंग की थी, बल्कि इस फिल्म के सबसे हिट गाने इक्क कुड़ी (क्लब मिक्स) सॉन्ग भी गाया है. यह फिल्म अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट की है, जो कि एक क्राइम ड्रामा फ़िल्म है. इस फिल्म में पंजाब के यूथ की नशे की तरफ जाने की कहानी बताई गई है.फ़िल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे कलाकार भी हैं।

जिगरा फिल्म के बारे में

आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'जिगरा' में लीड रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर है, जिसमें आलिया भट्ट के अलावा मनोज पाहवा, राहुल रविंद्रन और वेदांग रैना लीड रोल में नजर आएंगे.

दिलजीत दोसांझ का वर्क फ्रंट

दिलजीत दोसांझ एक सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से भी सभी का दिल जीत लिया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ' चमकीला' में उनके रोल को बेहद पसंद किया गया था. जल्द ही दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल्ली में होने वाला है, जिसकी टिकटें कुछ मिनटों में ही बिक गई थीं.

Alia Bhatt
अगला लेख