Begin typing your search...

अक्षय कुमार ने Nvidia के CEO जेन्सन हुआंग से मुलाकात की, AI के अलावा इस विषय पर की बात

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्सर अलग-अलग इवेंट में नजर आते हैं. हाल ही में वह Nvidia AI समिट 2024 इवेंट का हिस्सा बने थे. एक्टर ने इस इवेंट से जुड़ी कुछ खास फोटोज शेयर की, जिसमें वह इस कंपनी के CEO जेन्सन हुआंग के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि AI के अलावा, उन्होंने किस विषय पर बात की.

अक्षय कुमार ने Nvidia के CEO जेन्सन हुआंग से मुलाकात की, AI के अलावा इस विषय पर की बात
X
( Image Source:  X/Akshay Kumar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Oct 2024 7:13 PM IST

हाल ही में मुंबई में Nvidia AI समिट 2024 होस्ट किया गया था. इस इवेंट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी शामिल हुए थे. इस दौरान खिलाड़ी कुमार ने Nvidia के सीईओ Jensen Huang से मुलाकात की. इस बारे में अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया कि उन्होंने हुआंग के साथ AI और मार्शल आर्ट के बारे में बात की.

इस पोस्ट में अक्षय Nvidia के सीईओ के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा,"कल्पना कीजिए की आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया के सबसे बड़े अधिकारी से मिलें और मार्शल आर्ट के बारे में बात करें!! आप कितने अद्भुत व्यक्ति हैं श्री #जेन्सेन हुआंग.अब मुझे पता चला कि @nvidia इतना बड़ा क्यों है.

यह बात हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स सीख चुके हैं. वह थाईलैंड में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले चुके हैं. ऐसे में दोनों के बीच इस आर्ट से जुड़ी बातें होनी संभव थी.

अक्षय ने शेयर की फोटो

इसके साथ ही, एक्टर ने जेन्सेन हुआंग के साथ मंच की दूसरी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "अभी-अभी @nvidia AI समिट के उद्घाटन में शामिल हुआ और मैं दंग रह गया! मुझे AI की विस्मयकारी दुनिया से परिचित कराने के लिए प्रकाश जैन और इंस्पिरा का बहुत-बहुत धन्यवाद. भविष्य यहां है, यह बढ़ रहा है और भारत इसके साथ बढ़ रहा है! #JensenHuang #nvidiaaisummit #AIRevolution #InspiraEnterprise”इस इवेंट में Nvidia ने हिंदी के लिए डिज़ाइन किए गए लाइटवेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल लॉन्च किया है.

अक्षय कुमार का वर्क प्रोफाइल

15 अगस्त के दिन अक्षय की फिल्म खेल खेल में भी रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही. वहीं, इसके बाद अक्षय कुमार हाल ही में स्त्री 2 फिल्म में नजर आए थे.

अब वह इस दीवाली रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई देंगे. इसके अलावा, एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वेलकम टू द जंगल, जॉली एलएलबी 3, स्काई फोर्स, कन्नप्पा और भूत बंगला शामिल है.

akshay kumar
अगला लेख