Begin typing your search...

Singham Again की शूटिंग में हुआ था Ajay Devgn के साथ बड़ा हादसा, चली गई थी आंख की रोशनी

इन दिनों अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन में बिजी हैं. बीते रविवार को वह रोहित शेट्टी के साथ 'बिग बॉस' 18 वीकेंड का वार एपिसोड में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि कैसे सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान उन्होंने आंख के पास चोट लग गई और तीन महीने से तक उनकी आंख की रोशनी चली गई.

Singham Again की शूटिंग में हुआ था Ajay Devgn के साथ बड़ा हादसा, चली गई थी आंख की रोशनी
X
( Image Source:  Instagram : ajaydevgn )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Oct 2024 1:12 PM

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) रियलिटी शो 'बिग बॉस' 18 (Bigg Boss 18) के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचे. शो में अजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) के सेट पर अपनी आंख की चोट के बारे में बात की.

अजय ने ब्लैक शर्ट के साथ लैदर जैकेट और पैंट कैरी की. जब उन्होंने होस्ट सलमान खान से बात की तो उन्होंने अजय से पूछा, 'आंख पर जो चोट लगी थी यहीं पे लगी थी क्या?.' रोहित ने कहा, 'हां इस फिल्म के दौरान लगी थी.'

गलती हो गई थी

इसके बाद सलमान ने बताया कि 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान अजय के साथ क्या हुआ था. अपनी बातचीत को याद करते हुए सलमान ने कहा, 'अजय ने मुझे एक शॉट दिखाया गलती हो गई थी और एक व्यक्ति उन्हें छड़ी लेकर मारने आया और टाइमिंग खराब हो गई और वह सीधे उसके आंख जा लगी.' अजय ने कहा, 'दो-तीन महीने तो रोशनी चली गई थी. मुझे एक छोटी सी सर्जरी से गुजरना पड़ा.' कैमरे से बात करते हुए सलमान ने कहा, 'एक्शन करोगे तो ये सब होता रहता है.' अजय ने कहा, 'अभी तो फिर भी काफी आसान हो गया है आजकल के लड़कों के लिए.'

सलमान का कैमियो

बता दें कि 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' थी उसी दिन 'भूल भूलैया 3' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. वहीं इस बार 'सिंघम अगेन' में बड़े लेवल पर स्टार कास्ट शामिल हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं. फिल्म में सलमान का कैमियो भी होगा. फिल्म में अजय बाजीराव सिंघम के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे. इस साल अजय की यह तीसरी फिल्म है इससे पहले इस साल की अप्रैल में एक्टर अमित शर्मा की 'मैदान' और नीरज पांडेय की 'औरों में कहां दम था' में नजर आ चुके हैं.

bollywood movies
अगला लेख