Aishwarya Rai Bachchan कर रही हैं अपनी बेटी का भविष्य बर्बाद?यूजर्स ने कहा- यह पढ़ती नहीं है क्या
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर आराध्या को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि लगता है आराध्या स्कूल नहीं जाती हैं. वहीं कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि ऐश्वर्या अपनी बेटी का भविष्य खराब कर रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), जो पिछले कुछ समय से अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से अलग होने की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं, शनिवार को SIIMA अवार्ड्स 2024 में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचीं. ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या के साथ दुबई के एक होटल में देखा गया। जहां कई लोगों ने आराध्या को अपनी मां के साथ जाना पसंद किया। वहीं कई फैंस ने स्टार किड के अक्सर स्कूल न आने पर चिंता भी व्यक्त की.
ऐश्वर्या के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, 'बेटी के पास पढ़ने के लिए कोई स्कूल नहीं है?. दूसरे ने लिखा, 'ऐश्वर्या ने अपनी बेटी का भविष्य बर्बाद कर दिया है और उसे एक छोटी एडल्ट बना दिया है, उसने उसका बचपन बर्बाद कर दिया है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये लड़की पढ़ती नहीं है क्या?.' बता दें कि फैंस के इस तरह के रिएक्शन के पीछे की वजह यह है कि अक्सर आराध्या को उनकी मां ऐश्वर्या के साथ देखा जाता है. चाहे वह कोई इवेंट हो या फंक्शन आराध्या ज्यादातर अपनी मां के साथ नजर आती हैं. जिसकी वजह से उनकी एजुकेशन पर सवाल उठता है.
वहीं कुछ यूजर्स ने आराध्या का सपोर्ट करते हुए बताया है कि आराध्या बच्चन अपनी मां ऐश्वर्या राय का हर चीज में समर्थन कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'छोटी बच्ची मुश्किल समय में अपनी मां का साथ देती है और उसने ऐश्वर्या को कभी अकेलापन महसूस नहीं होने दिया..मुझे यह छोटी बच्ची पसंद है.' दूसरे ने लिखा, 'अभिषेक आउट....बेटी इन...कई घरों में ऐसा होता है....जब बेटी बड़ी हो जाती है तो मां-बेटी हर जगह एक-दूसरे का साथ निभाती हैं और पति को घर में ही बेकार जगह फेंक दिया जाता है और मां बेटी की जोड़ी निरंतर साथी हैं....यह बहुत बुरा है.'
SIIMA में, ऐश्वर्या राय को 'पोन्नियिन सेलवन' 2 में उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए एक्ट्रेस (तमिल) कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं तृषा को 'लियो', नयनतारा 'अन्नपूर्णानी', कीर्ति सुरेश को 'मामन्नन', मीठा रघुनाथ को 'गुड नाइट' के लिए नॉमिनेट किया गया है.