CEO की सैलरी से ज्यादा कमाते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉडीगार्ड, जानकर उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड सेलेब्स की जान को खतरा रहता है. ऐसे में वह अक्सर अपने साथ बॉडीगार्ड रखते हैं, जिनका काम उन्हें प्रोटेक्ट करना होता है. सलमान से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कई स्टार्स बिना बॉडीगार्ड के किसी भी इवेंट में नहीं जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यह साल का कितना कमाते हैं?

यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड स्टार सुर्खियों और पैसों के कारण खतरे में रहते हैं. ऐसे में सेफ्टी के लिए वह अपने बॉडीगार्ड पर खूब पैसा खर्च करते हैं. सेलेब्स के बॉडीगार्ड पर उनकी फैमिली की सिक्योरिटी की भी जिम्मेदारी होती है. इस कारण छोटे-बड़े हर इवेंट में ये बॉडीगार्ड स्टार्स के साथ नजर आते हैं.
क्या आप जानते हैं कि कई फेमस सेलेब्रिटी हैं, जिनके बॉडीगार्ड की सैलरी किसी एमएनसी में काम करने वाले इंजीनियर से भी ज्यादा है? सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच. अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉडीगार्ड का नाम शिवराज है, जो कई सालों से एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कितनी हैं उनकी सैलरी?
टेक्निकल एक्सपर्ट भी हैं शिवराज
ऐश्वर्या अपने बॉडीगार्ड शिवराज को अपने परिवार का सदस्या जैसा मानती हैं. इस बात का सबूत यह है कि जब शिवराज के घर शादी थी, तब ऐश्वर्या राय खुद इस शादी का हिस्सा बनी थीं. वह ऐश्वर्या राय के साथ-साथ बच्चन परिवार के भी वफादार और भरोसेमंद हैं. बता दें कि शिवराज बॉडीगार्ड होने के साथ-साथ टेक्निकल एक्सपर्ट भी हैं.
लाखों में कमाते हैं पैसे
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बॉडीगार्ड शिवराज की सैलरी 7 लाख रुपये हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के एक नहीं बल्कि दो बॉडीगार्ड हैं. शिवराज के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन की सेफ्टी का जिम्मा राजेंद्र ढोले उठाते हैं. फिल्मी बीट के अनुसार राजेंद्र ढोले की सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये तक है.
ऐश्वर्या राय बच्चन वर्क प्रोफाइल
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह मिस वर्ल्ड भी हैं. उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसमें ताल, जोधा अकबर, हम दिल दे चुके सनम और गुजारिश शामिल हैं. अपनी एक्टिंग के लिए ऐश्वर्या ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं. वह अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. सलमान और विवेक को डेट करने के बाद ऐश्वर्या राय ने 2007 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी.