सिंघम के बाद भाईजान की हुई वरुण धवन की फिल्म Baby John में एंट्री, इस धमाकेदार रोल में आएंगे नज़र
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है. अब कहा जा रहा है कि वह इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म Baby John का हिस्सा होंगे. इस फिल्म को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म रीमेक है, जिसमें जैकी श्रॉफ से लेकर सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स होंगे.

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल सलमान खान अपने काम में बेहद बिजी हैं. सलमान खान सिंकदर की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच फिल्म किक 2 की अनाउंसमेंट हो चुकी है. सिंघम अगेन में उनकी एंट्री के बाद अब खबर आ रही है कि जल्द ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में नजर आ सकते हैं.
वरुण धवन एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म बेबी जॉन की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. कहा जा रहा था कि इस फिल्म में सलमान खान स्पेशल अपीरियंस देंगे. वहीं, अब पता चला है कि इस फिल्म में वह पुलिस का रोल निभाएंगे, जिसमें वह वरुण के मेंटर बनेंगे.
फिल्म है रीमेक
यह फिल्म एटली की 2016 में आई फिल्म थेरी का रीमेक है.फिल्म की कहानी वरुण धवन के किरदार बेबी जॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एक्स पुलिस ऑफिसर होता है, जो अपनी बेटी को सेफ्टी से पालने के लिए छिप जाता है.
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह प्रभु देवा की जगह इस फिल्म में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बनेंगे. सोर्स ने बताया कि "कलीस और राइटर सुमित अरोड़ा पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सलमान खान का कैमियो उनके फैंस के लिए एक ट्रीट हो."
फिल्म की स्टारकास्ट
पिंकविला में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि दीवाली पर फिल्म का टीज़र आ सकता है. इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश , जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा, राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. बेबी जॉन 25 दिसंबर, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है.
वरुण धवन वर्क प्रोफाइल
आखिरी बार वरुण धवन ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका बेहद छोटा रोल था, जिसने सभी को चौंका दिया था. वहीं, साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म भेड़िया को पसंद किया गया था.
सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान जल्द ही साजिद नाडियावाला की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी. इस साल ईद के मौके पर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया था. यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी.