Begin typing your search...

'तू कहे तो बन जाऊं DJ'....एक्स गर्लफ्रेंड के बाद Nataša Stanković के साथ वायरल Palash Muchhal का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो कई साल पुराना है, जिसमें पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टैनकोविक बहुत मजे से बादशाह का सुपरहिट गाना 'डीजे वाले बाबू' पर डांस कर रही हैं

तू कहे तो बन जाऊं DJ....एक्स गर्लफ्रेंड के बाद Nataša Stanković के साथ वायरल Palash Muchhal का वीडियो
X
( Image Source:  Instagram : palash_muchhal )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Nov 2025 1:10 PM

सिंगर-म्यूजिशियन पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाईस कैप्टन स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025 को सांगली में होने वाली थी, लेकिन ठीक शादी वाले दिन सुबह स्मृति के पिता को सीने में दर्द और दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखे. परिवार ने फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने एहतियातन एंजियोग्राफी की. अच्छी बात यह रही कि कोई ब्लॉकेज नहीं मिला और अब उनकी तबीयत पूरी तरह स्थिर और ठीक है. परिवार ने बहुत बड़ी राहत की सांस ली, लेकिन शादी को फिलहाल टाल दिया गया है. अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर से तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो कई साल पुराना है, जिसमें पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टैनकोविक बहुत मजे से बादशाह का सुपरहिट गाना 'डीजे वाले बाबू' पर डांस कर रही हैं और लिप-सिंक कर रही हैं. उस गाने की मशहूर लाइन है- 'मैं दुनिया रखूं जूतों के नीचे, तू कहे तो बन जाऊं डीजे…'– ठीक उसी लाइन पर नताशा बड़ी क्यूट और चंचल अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं और पास में बैठे पलाश मुस्कुराते हुए उन्हें निहार रहे हैं. दोनों बहुत खुश और आराम से नजर आ रहे हैं. नताशा जो एक प्रोफेशनली डांसर-एक्ट्रेस है और वह इस मशहूर गानें में नजर भी आईं है.

महज कोइंसिडेन्स

यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका था, लेकिन ठीक उसी समय फिर से सामने आया जब पलाश-स्मृति की शादी टलने की खबर आई. एक्स, रेडिट, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोग इसे महज कोइंसिडेन्स बता रहे हैं तो कुछ लोग पुरानी यादें ताजा होने की बात कह रहे हैं. ऊपर से एक और बात ने चर्चा को और हवा दे दी.

एक्स गर्लफ्रेंड के साथ वायरल तस्वीरें

इसके अलावा, पलाश की अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड बिरवा शाह के साथ पुरानी तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इनमें एक तस्वीर खास तौर पर सुर्खियों में है, जिसमें पलाश घुटनों के बल बैठकर बिरवा को प्रपोज़ करते नजर आ रहे हैं. कई अन्य फोटोज़ में भी दोनों साथ में बेहद खुश दिख रहे हैं. इसी बीच पलाश से जुड़ा एक कथित चैट का स्क्रीनशॉट भी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यूज़र्स उन्हें धोखेबाज़ करार दे रहे हैं. दूसरी तरफ, स्मृति मंधाना ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से शादी से जुड़ी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. इससे फैंस के बीच शादी में देरी की असल वजह को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

सगाई की अंगूठी की थी फ्लॉन्ट

स्मृति मंधाना ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट वाली इंस्टाग्राम रील अचानक डिलीट कर दी, जिसमें उनकी क्रिकेट साथी जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी उनके साथ डांस कर रही थीं और अंत में स्मृति अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही थी. जैसे ही फैंस ने यह नोटिस किया, तरह-तरह के सवाल उठने लगे. हालांकि स्मृति के करीबी लोगों ने साफ कहा है कि रील हटाने का शादी टलने से कोई लेना-देना नहीं है.

अगला लेख