Begin typing your search...

नौ साल बाद Adnan Sami करेंगे कमबैक, इन फिल्मों में देंगे अपनी आवाज़

यह कहना गलत नहीं होगा कि हम सभी Adnan Sami के गाने सुनकर बड़े हुए हैं. उनकी आवाज़ हर किसी का मन मोह लेती है. इसलिए तो उन्हें सुरों का राजा कहा जाता है. हालांकि, अदनान सामी कई सालों से म्यूजिक से दूर थे, लेकिन अब वह जल्द ही कमबैक करने वाले हैं.

नौ साल बाद Adnan Sami करेंगे कमबैक, इन फिल्मों में देंगे अपनी आवाज़
X
credit- instagram @ adnansamiworld
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 14 Sept 2024 6:28 PM IST

अदनान सामी बॉलीवुड के सबसे मशहूर सिंगर हैं. उनके गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामलि होते हैं. अदनान सामी के फैंस ने आखिरी बार उनकी आवाज़ फिल्म बजरंगी भाईजान में सुनी थी. इस फिल्म में उन्होंने 'भर दो झोली मेरी' गाने को अपनी आवाज दी थी.

अदनान सामी से उनके इस गैप के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि यह कोई सोचा-समझा कदम नहीं था, बल्कि कुछ ऐसा हुआ. मुझे खुद को रिफ्रेश करने और और नए गाने सुनने के लिए थोड़ा समय चाहिए था. आपको सच में एहसास नहीं होता कि यह इतना लंबा गैप आ गया है, क्योंकि समय बहुत तेजी से भागता है. ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है, जब बजरंगी भाईजान में मैंने भर दो झोली गाया था. जब आप पीछे देखते हैं, तो आपको लगता है कि बहुत समय बीत गया है. मैं नए गाने को लेकर एक्साइटेड हूं.

इन दो फिल्मों को देंगे आवाज

कथित तौर पर कहा जा रहा है कि 9 साल बाद वह 'कसूर और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में प्लेबैक करेंगे. अब देखना यह होगा कि क्या वह अपने गानों के जरिए दोबारा जनता का दिल जीतने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं.

कोविड को करते हैं नज़रअंदाज़

वह कोविड के दो सालों को नज़रअंदाज़ करते हैं, लेकिन अब वह "रिकॉर्डिंग के नज़रिए से काम करने के मूड में हैं": "मैं इस समय दुनिया भर में संगीत कार्यक्रमों के साथ बहुत ज़्यादा दौरे कर रहा हूं. लेकिन मैं रिकॉर्डिंग टूर में वापस आकर खुश हूं और मैं बहुत सी नई चीज़ें कर रहा हूं और फ़िल्मों के साथ-साथ इंडिपेंडेंट म्यूजिक के लिए भी रिकॉर्डिंग कर रहा हूं, जो मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है."

अदनान सामी के हिट गाने

अदनान सामी ने 16 साल की उम्र में अपना पहला गाना इथियोपिया अकाल पीड़ित की मदद के लिए लिखा था - "रन फॉर हिज लाइफ". इस गाने के लिए उन्हें यूनिसेफ से अवॉर्ड भी मिला था. अदनान सामी ने तेरा चेहरा, सुन जरा, लिफ्ट करादे, बारिश जैसे की हिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं.

अगला लेख