इस फिल्म में कंगना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की बेटी को किया था रिप्लेस, पत्नी ने खोले कई राज़
कंगना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. कंगना का नाम कई नामी जामी एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. इतना ही नहीं, कंगना अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर कई गंभीर आरोप भी लगा चुकी हैं.

आदित्य पंचोली की पर्सनल लाइफ के किस्से जगजाहिर हैं. दूसरे धर्म में शादी से लेकर अफेयर्स काफी चर्चा में रहे हैं. शादी के बाद आदित्य का दो एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ा था. इनमें कंगना रनौत और पूजा बेदी का नाम शामिल है. जरीना वाहिब के साथ शादी से आदित्य के दो बच्चे हैं. जहां उनकी लड़की सना पंचोली बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाकालाका बूम बूम फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन उनकी जगह कंगना रनौत ने ली थी.
उस दौरान सना के पिता आदित्य और कंगना का अफेयर था. इतना ही नहीं, कंगना ने एक्टर पर फिजिकल और मेंटल अब्यूज के आरोप भी लगाए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब जरीना वहाब से उनकी बेटी की पहली फिल्म में उन्हें रिप्लेस किए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि सना शुरू से ही कभी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं.
कंगना ने किया फिल्म में रिप्लेस
जरीना ने Lehren Retro के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया कि सना को जोर देकर कहते थे कि फिल्मों में काम कर लें, लेकिन वह हमेशा कहती थी कि मां मुझे नहीं करना. एक्ट्रेस ने बताया कि सना स्लीवलेस टॉप या अन्य छोटे कपड़े नहीं पहनती थी. उसे पहनने के लिए एक लो-नेक चीज़ दी गई थी. ऐसे में वह भागती हुई वापस आई.इसके बाद वह अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकली. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया.
सना को नहीं है पछतावा
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में सना ने कहा था कि फिल्म खोने का कोई पछतावा नहीं है. साथ ही, सना ने कहा कि शाकालाका बूम बूम प्लानिंग के मुताबिक नहीं चली, लेकिन मुझे कोई पछतावा नहीं है. हालांकि, इस इंटरव्यू में सना ने अपने मां की स्टेटमेंट के खिलाफ कहा कि उन्हें लॉस एंजिल्स में एक्टिंग सीखी थी, लेकिन रियलिस्टिक फिल्मों में रोल प्ले नहीं चाहती थीं.