Begin typing your search...

मुंबई का बंगला बेचने के बाद Kangana Ranaut ने खरीदी 3 करोड़ की नई लग्जरी कार

हाल ही में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने मुंबई का बंगला भारी कीमत पर बेचा है. अब कंगना ने नई लग्जरी कर खरीदी है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये की है. एक्ट्रेस कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह अपनी न्यू कार के साथ नजर आ रही है.

मुंबई का बंगला बेचने के बाद Kangana Ranaut ने खरीदी 3 करोड़ की नई लग्जरी कार
X
Image From Instagram : landrover_modimotors.worli
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Sept 2024 7:05 PM

कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज हाल ही में रोक दी गई थी. इस देरी के बीच एक्ट्रेस-राजनेता ने अपना पाली हिल बंगला 32 करोड़ रुपये में बेच दिया। अब एक्ट्रेस ने खुद को ₹3 करोड़ की नई रेंज रोवर गिफ्ट की है. रविवार को, लैंड रोवर मोदी मोटर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जहां कंगना अपनी नई लक्जरी कार के सामने तस्वीरें खिंचवाती नजर आईं.

तस्वीरों में कंगना वाइट सूट में नजर आईं और एक तस्वीर में वह भतीजे अश्वत्थामा के साथ आरती की थाली पकड़कर कार की पूजा करती नजर आईं. नई लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एक 5-सीटर लग्जरी कार है जिसकी मुंबई में कीमत 3.81 करोड़ रुपये है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'बॉलीवुड की क्वीन ​​मिस कंगना रनौत को उनकी शानदार नई सवारी - रेंज रोवर के लिए बधाई.'

बेचा है घर

इस महीने की शुरुआत में, कंगना ने अपना मुंबई बंगला, जो उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, ₹32 करोड़ में बेच दिया. मणिकर्णिका फिल्म्स और ज़ी स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कई विरोध के बाद उनकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया. यह फिल्म दिवगंत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोग्राफ़ि है. जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने की इमरजेंसी अवधि लागू की थी. फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधान मंत्री की भूमिका निभा रही है. 'इमरजेंसी' पिछले कुछ समय से विवादों में घिरी हुई है.

बैन लगाने की मांग की है

हालांकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की मांग की है. कुछ सिख संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में सिख समुदाय और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है. एसजीपीसी (SGPC) के अध्यक्ष धामी ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा, "फिल्म में सिखों को बदनाम करने के साथ ही जरनैल सिंह भिंडरावाले को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. यह सिख विरोधी एजेंडे का हिस्सा है और नफरत फैलाने के इरादे से बनाई गई है. हम इसे पंजाब में रिलीज नहीं होने देंगे.'

Kangana Ranaut
अगला लेख