ड्रेस ठीक करने का ढूंढा बहाना, सेट पर नशे में था एक्टर, एक्ट्रेस संग की बदतमीजी, इस हसीना ने किया खुलासा
एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका को-स्टार सेट पर ड्रग्स लेता था. नशे के दौरान वह बदतमीजी करता था. इसके कारण उन्होंने ऐसे लोगों के साथ काम करने से मना किया था. इतना ही नहीं, ड्रेस ठीक करने के बहाने उन्हें अनकंफर्टेबल फील करवाता था.

मलयालम एक्ट्रेस विंसी एलोशियस आखिरी बार फिल्म मारिविलिन गोपुरंगल में नजर आई थीं. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि वह ऐसे एक्टर्स के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग्स लेते हैं. हाल ही में विंसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस ने इसका कारण बताया.
विंसी ने कहा कि एक बार शूटिंग के दौरान उनके एक को-एक्टर ने सेट पर ड्रग्स लिया और फिर उनके साथ मिसबिहेव किया. एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में कहा कि 'मैं एक फिल्म में काम कर रही थी, जहां लीड एक्टर्स में से एक ड्रग्स लेता था और उसका बिहेवियर भी ठीक नहीं था. उसके साथ काम करना बहुत मुश्किल था.'
ड्रेस ठीक करने के बहाने
विंसी ने वीडियो में बताया कि 'एक दिन शूट के दौरान मेरी ड्रेस में थोड़ी दिक्कत हो गई थी, तो मैं उसे ठीक करवाने जा रही थी. तभी उस एक्टर ने अचानक कहा कि मैं मदद कर सकता हूं. मैं तुम्हारी ड्रेस ठीक करवा देता हूं. उसने ये बात सबके सामने कही, जिससे माहौल अजीब हो गया था.'
जब एक्टर के मुंह से निकला पाउडर
विंसी ने आगे बताया कि एक बार एक सीन की रिहर्सल चल रही थी, तभी उस एक्टर के मुंह से सफेद पाउडर जैसी कोई चीज़ टेबल पर गिर गई. यह देखकर साफ़ लग रहा था कि वह सेट पर ड्रग्स ले रहा था. ये सब देखकर सेट पर मौजूद बाकी लोग भी अनकंफर्टेबल हो गए थे.
पर्सनल लाइफ से मतलब नहीं
विंसी ने कहा कि पर्सनल लाइफ में कुछ भी करना सबकी अपनी मर्जी होती है, लेकिन जब वह चीज काम और लोगों पर असर डालने लगे, तो वो बिल्कुल गलत है. प्रोफेशनल माहौल में इस तरह का बर्ताव किसी के लिए भी ठीक नहीं होता है.