Begin typing your search...

Kesari 2 फिल्म की रिलीज से पहले चमकी Ananya Panday की किस्मत, बनी इस इंटरनेशनल ब्रांड की पहली इंडियन एंबेसडर

केसरी चैप्टर 2 की रिलीज से पहले अनन्या पांडे की किस्मत चमक गई है. दरअसल एक्ट्रेस को एक इंटरनेशनल ब्रांड के लिए एंबेसडर चुना गया है. इस पर अनन्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि सपने हकीकत में सच होते हैं.

Kesari 2 फिल्म की रिलीज से पहले चमकी Ananya Panday की किस्मत, बनी इस इंटरनेशनल ब्रांड की पहली इंडियन एंबेसडर
X
( Image Source:  Instagram- ananyapanday )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 April 2025 2:27 PM IST

जल्द ही अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज होने वाली है. एक्टिंग के मामले में वह काफी अच्छा काम कर रही हैं. अनन्या पांडे का फैशन सेंस भी कमाल है. वह कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

फिल्मों के अलावा, अनन्या एड्स और कई कई इंटरनेशनल ब्रांड के साथ कोलैब करती हैं. एक्ट्रेस स्वारोवस्की का फेस है. साथ ही, वह लैक्मे, बीट्स और टाइमेक्स की भी ब्रांड एम्बेसडर है. अब वह लग्जरी परफ्यूम ब्रांड शनैल की पहली इडियन ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं.

अनन्या को क्यों बनाया एम्बेसडर?

BoF को दिए एक स्टेटमेंट में शनैल ने कहा कि एक्ट्रेस उस जनरेशन का हिस्सा है, जिनके इंटरेस्ट लगातार बदलते रहते हैं. साथ ही, अपनी पहचान बनाने के लिए दुनिया घूमते हैं. अनन्या अपने पर्सनैलिटी को बोल्ड तरीके से हमेशा दिखाती हैं.

अनन्या पांडे ने शेयर की पोस्ट

अनन्या पांडे ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा है' @chanelofficial के साथ इस जर्नी के लिए एक्साइटेड हूं. भारत के लिए और भारत से पहली ब्रांड एंबेसडर हूं. सपने हकीकत में सच होते हैं.'

अनन्या पांडे का वर्क फ्रंट

अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. इसके बाद वह पति पत्नी वो, खाली पीली और गहराईयां जैसी फिल्मों में नजर आई. करियर और एक्टिंग के मामले में अनन्या का करियर ग्राफ बढ़ा है. इसके अलावा, एक्ट्रेस ने ड्रीम गर्ल टू और CTRL जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. अनन्या के इंस्टाग्राम पर 25.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब वह अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार काफी अलग लग रहा है. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या अनन्या दोबारा से अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस का दिल जीत पाएंगी या नहीं?

bollywood
अगला लेख