Begin typing your search...

सुरभि ज्योति ने शेयर की प्री-वेडिंग फोटोज, जिम कॉर्बेट में पति सुमित संग इस दिन लेंगी फेरे

सुरभि ज्योति काफी लंबे समय से सुमित सुरी को डेट कर रही थीं. इस साल की शुरुआत से ही मीडिया में दोनों की शादी की खबरें थीं. अब अपनी शादी की खबर पर सुरभि ने मुहर लगा दी है. सुरभि ने अपनी प्री-वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

सुरभि ज्योति ने शेयर की प्री-वेडिंग फोटोज, जिम कॉर्बेट में पति सुमित संग इस दिन लेंगी फेरे
X
( Image Source:  Instagram/surbhijyoti )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Oct 2024 3:14 PM IST

साल 2024 की शुरुआत से ही सुरभि ज्योति की शादी की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन शादी को मार्च से अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया क्योंकि उन्हें मनपसंद लोकेशन में जगह नहीं मिल रही थी. आखिरकार सुरभि ज्योति और सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि ज्योति 27 अक्टूबर के दिन शादी रचाएंगी.

इस बात की खबर सुरभि ने प्री-वेडिंग की फोटोज शेयर करके दी हैं. इन फोटोज में कपल येलो कलर का एथनिक वियर पहने नजर आ रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,ये जड़ें गहरी हैं, धूप और बारिश, लचीलापन और अनुग्रह की कहानियां लेकर आती हैं. सुमित और मैंने प्रकृति की पवित्र छाया में यहां से अपनी यात्रा शुरू करने का फैसला किया, उन पेड़ों का सम्मान करते हुए जो ऊंचे खड़े हैं और उन पांच तत्वों का सम्मान करते हैं, जो हमें संपूर्ण रखते हैं.



इन सेलेब्स ने दी बधाई

पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद फैंस और फ्रेंड्स ने दोनों को बधाई दीं.सुरभि चंदना ने लिखा, "बहुत बहुत मुबारक हो मेरी कोशिश एक आशा," आरती सिंह ने कहा, "बधाई हो, आपको और सुमित को ढेर सारी खुशियां मिलें, आपके लिए बहुत खुश हूं,". वहीं, निया शर्मा ने कहा, "सबसे खूबसूरत दुल्हन आने वाली है @सुरभिज्योति बहुत सारा प्यार". इसके अलावा, श्रीति झा, एली गोनी, क्रिस्टल डिसूजा, अरिजीत तनेजा और कई अन्य सेलेब्स ने भी इस खूबसूरत जोड़े पर अपना प्यार बरसाया।

सुरभि-सुमित की लव स्टोरी

सुरभि और सुमित की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो 'हांजी-द मैरिज मंत्र' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसमें वे एक-दूसरे के अपोजिट थे. इस म्यूजिक वीडियो में सुमित और सुरभि ने दूल्हा-दुल्हन का किरदार निभाया था. जल्द ही उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन रोमांस में बदल गई. कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

सुरभि ज्योति टीवी जगत का पॉपुलर चेहरा है. सुरभि ने कच दियां वांगा, कुबूल है, इश्कबाज, कोई लौट के आया है और नागिन 3 जैसे कई अन्य शोज में काम किया है.

अगला लेख