मिर्जापुर की बीना त्रिपाठी बनकर लोगों के दिलों में बनाई जगह, जानें कैसी रही है रसिका दुग्गल की लाइफ
एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का आज जन्मदिन है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने फिल्म के साथ-साथ कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. हालांकि ओटीटी की एक सीरीज से काफी पहचान मिली. शायद आप पहचान हो गए होंगे, हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर की. इस सीरीज ने एक्ट्रेस के करियर को बूस्ट देने में काफी मदद की है.

OTT सीरीज मिर्जापुर जब रिलीज हुई तो लोगों के बीच सीरीज के डायलॉग की तरह भौकाल मच गया. कई किरदार इस सीरीज में नजर आए. कुछ ने पॉजिटिव रोल निभाया तो कुछ विलेन बनकर भी सामने आए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं रसिका दुग्गल, जिनका सीरीज में नाम बीना त्रिपाठी था. आज रसिका दुग्गल उर्फ बीना त्रिपाठी का जन्मदिन है. ऐसे में उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में आइए जानते हैं.
2007 में की थी करियर की शुरुआत
रसिका का जन्म झारखंड में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई झारखंड से करने के बाद हायर स्टडी के लिए दिल्ली आ गईं. यहां पहुंचने पर उनका मन एक्टिंग में लगने लगा, जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग में भी डिप्लोमा करने का सोचा और मुंबई का रुख कर लिया. यहां आकर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
साल 2007 में रसिका को एक फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म का नाम था- अनवर. हालांकि, रसिका ने फिल्म में छोटा सा ही रोल निभाया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी छवि और फिल्म में निभाए गए किरदार उतने बड़े नहीं हुए. फिर एक दिन ऐसा आया, जब उन्हें वो मुकाम मिला, जिसका उन्होंने सपना देखा था.
सीरीज ने बदल दी जिंदगी
साल 2018 में उन्हें अपना सपना पूरा करने का मौका मिला, जब उन्हें मिर्जापुर सीरीज में काम करने का मौका मिला. इस सीरीज को खूब प्यार मिला और इसमें काम करने वाले किरदारों की लोगों के बीच एक अलग पहचान बन गई. इसमें रसिका दुग्गल भी थीं. जिस फेम और जिस पहचान को वो बड़े पर्दे से पाना चाह रही थी, उन्हें वो पहचान ओटीटी सीरीज से हासिल हुई. रसिका ने इस सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया. लोग उनके इस अंदाज को देख हैरान हो गए. इस तरह लोगों के दिलों में उनका किरदार बस गया.
कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. जैसे ‘स्मोकिंग’, ‘हाईजैक’, ‘औरंगजेब’, ‘बॉम्बे टाकीज’, ‘किस्सा’, ‘वन्स अगेन’, ‘लव स्टोरीज’, ‘हामिद’, ‘मंटो’ समेत कई फिल्में शामिल हैं, रसिका टीवीएफ की एक सीरीज Humorously Yours में भी काम कर चुकी हैं.