तिरुपति लड्डू विवाद पर हंस पड़े थे एक्टर Karthi,अब साउथ स्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री Pawan Kalyan से मांगी माफी
पिछले कुछ समय से तिरुपति प्रसादम लड्डू में जानवरों की चर्बी पाए जाने से विवाद छिड़ गया है. जिसपर हाल ही में एक्टर कार्थी ने हंस दिया था. जिसके बाद साउथ स्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्टर समेत अन्य लोगों को विवाद का मजाक बनाने पर फटकार लगाई है.

तमिल स्टार कार्थी ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) से माफी मांगी, क्योंकि उन्होंने तिरुपति लड्डू मुद्दे पर बोलते हुए हंसकर उन्हें अपमानित किया था. इसके कुछ ही घंटों बाद पवन ने भी अपना रुख नरम कर लिया. अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेयाझगन' जिसे तेलगु में 'सत्यम शिवम सुंदरम' के नाम से रिलीज किया जएगा. फिल्म के हालिया इवेंट में कार्थी को उनकी 2011 की फिल्म 'सिरुथाई' से लड्डू वाला एक मीम दिखाया गया. उन्होंने आगे कोई टिप्पणी करने से बचते हुए कहा, 'यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और चलो अब इस पर बात नहीं करते और फिर वह हंस पड़े.'
हालांकि, पवन कल्याण ने कार्थी की हंसी पर नाराजगी जताई और सभी फिल्मी हस्तियों को चेतावनी दी – किसी का नाम लिए बिना – कि वे तिरुपति के लड्डू के बारे में मजाक न करें. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं एक एक्टर के तौर पर आपका सम्मान करता हूं, मैं फिल्म बिरादरी के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे या तो इस लड़ाई का समर्थन करें या चुप रहें.'
कार्थी ने मांगी माफी
अब पवन के इस बयान के बाद कार्थी ने अपने एक्स हैंडल पर उनसे माफी मांगते हुए कहा, 'प्रिय पवन कल्याण सर आपके प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफ़ी चाहता हूं भगवान वेंकटेश्वर के एक विनम्र भक्त के रूप में, मैं हमेशा हमारी परंपराओं को प्रिय मानता हूं.' अब, पवन ने माफ़ी स्वीकार कर ली है, जिससे तनाव कम हो गया है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि तिरुपति और उनके लड्डू जैसे पवित्र संस्थानों से जुड़े मुद्दे लाखों हिंदू भक्तों के लिए गहरा भावनात्मक भार रखते हैं और दावा किया कि मशहूर हस्तियों के लिए ऐसे विषयों को सावधानी से संभालना ज़रूरी है.'
लड्डू विवाद
बता दें कि तिरुपति लड्डू विवाद तब शुरू हुआ, जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में आरोप लगाया कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने लड्डू बनाने में पशु वसा युक्त मिलावटी घी का इस्तेमाल किया था. सिर्फ इतना ही नहीं इस विवाद के बाद एक महिला ने दावा किया था तिरुपति प्रसादम लड्डू में गुटखे का रैपर पाया गया था. इस घटना के बाद कई हिंदुओं की भावना आहत हुई है.
इस फिल्म में नजर आएंगे पवन
सी.प्रेम कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मियाझागन' इस साल 27 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को सूर्या और ज्योतिका ने प्रोड्यूस्ड किया है. इससे पहले कार्थी को मणिरत्न की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के दोनों पार्ट में देखा गया था. जिसमें उन्होंने 'वल्लवरायण वन्दियादेवन' की भूमिका निभाई थी. वहीं एक्टर से पॉलिटिशियन और अब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनें पवन कल्याण अपनी अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में नजर आएंगे, जो अगले साल 2025 में रिलीज होगी.