प्रियंका चोपड़ा ने मुझे इसीलिए नहीं किस किया, क्योंकि...'7 खून माफ' फिल्म पर बोले अन्नू कपूर
हाल ही में अन्नू कपूर अपने कंडोम विवाद को लेकर सुर्खियों में थे. अब एएनआई के साथ पॉडकास्ट में अन्नू कपूर ने देशभक्ति से लेकर प्रियंका चोपड़ा के साथ किसिंग सीन के विवाद पर अपनी राय दी है. बता दें कि अन्नू कपूर ग्लोबल स्टार प्रियंका के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म 7 खून माफ में काम कर चुके हैं.

प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. साथ ही, कई मूवीज में बोल्ड सीन्स भी दिए हैं. प्रियंका की विवादित फिल्मों में से एक है 7 खून माफ. इस फिल्म में जॉन अब्राहम से लेकर अन्नू कपूर जैसे कई स्टार्स ने काम किया है. वहीं, अन्नू कपूर भी एक बेहतरीन कलाकार हैं, जो न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि बेबाकी से बोलने के लिए भी जाने जाते हैं.
इस फिल्म के एक सीन में प्रियंका ने अन्नू कपूर को किस करने से मना कर दिया था. इस बात को लेकर एक्ट्रेस का कपूर के साथ पुराना विवाद है. अब एक बार फिर से अन्नू कपूर अपने बयान को लेकर चर्चा में है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों प्रियंका ने उन्हें किस करने से मना कर दिया था.
' न शक्ल, न सूरत, न पर्सनैलिटी'
एएनआई के पॉडकास्ट में अन्नू कपूर बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस पॉडकास्ट में अन्नू से इस फिल्म से जुड़े विवाद पर सवाल पूछे, जिनके जवाब एक्टर ने बड़ी बेबाकी से दिए. अन्नू से एक सवला पूछा गया कि आपका प्रियंका चोपड़ा के साथ एक विवाद हुआ था? इस पर अन्नू कहते हैं- उस समय एक खबर चल रही थी कि प्रियंका चोपड़ा ने मुझे किस करने से मना कर दिया था. अगर मैं एक हीरो होता, तो उन्हें मुझे किस करने में कोई परेशानी नहीं होती. हीरो को चूमने में किसी भी हिरोइन को दिक्कत नहीं होती है. वो तो मैं हूं न शक्ल, न सूरत, न पर्सनैलिटी. इस कारण से समस्या हुई.
देशभक्ति पर बोले अन्नू कपूर
इस पॉडकास्ट में अन्नू कपूर ने देश भक्ति के बारे में भी बात की.' देश भक्ति कोई परफ्यूम नहीं है, जिसे शादी और फंक्शन में छिड़कर जाएं. देश भक्ति आपकी नसों में 24 घंटे बहने वाली खून की धारा है.
इसके साथ ही उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में भी खुलकर बताया. उन्होंने कहा मेरी पत्नी अमेरिका की रहने वाली हैं. इसके बावजूद मैंने कभी भी ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है. चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमेरिकी की सिटीजनशिप नहीं लूंगा.
अन्नू कपूर का वर्क फ्रंट
हाल ही में अन्नू कपूर फिल्म हमारे बारह में नजर आए थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमास मचाने में नाकामयाब रही. इसके अलावा इस साल वह लव की अरेंज मैरिज फिल्म का भी हिस्सा रह चुके हैं.