Begin typing your search...

अभिजीत भट्टाचार्य ने आर डी बर्मन से की महात्मा गांधी की तुलना, कहा- भारत नहीं, इस देश के थे राष्ट्रपिता

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने विवादास्पद टिप्पणी की. अभिजीत भट्टाचार्य का जीवन म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन के साथ जुड़ा था. आरडी बर्मन ने ही उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. अभिजीत ने अपनी करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों में गाने से की थी, जहां उन्होंने आशा भोसले के साथ पहला गाना गाया था.

अभिजीत भट्टाचार्य ने आर डी बर्मन से की महात्मा गांधी की तुलना, कहा- भारत नहीं, इस देश के थे राष्ट्रपिता
X
( Image Source:  social media )

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महात्मा गांधी और आरडी बर्मन को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. इस इंटरव्यू में, जहां उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान से जुड़ी बातें की, वहीं उन्होंने महात्मा गांधी और म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन के बारे में एक विवादास्पद टिप्पणी की. अभिजीत ने कहा कि आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे और उन्हें म्यूजिक की दुनिया का राष्ट्रपिता मानते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता भी बताया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

महात्मा गांधी और आरडी बर्मन की तुलना

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी बात रखते हुए कहा, "आरडी बर्मन म्यूजिक के क्षेत्र के राष्ट्रपिता थे, ठीक वैसे जैसे महात्मा गांधी को भारत का राष्ट्रपिता माना गया." उनका कहना था कि गांधी जी की महानता को नकारा नहीं किया जा सकता, लेकिन म्यूजिक की दुनिया में आरडी बर्मन राष्ट्रपिता थे. अभिजीत के अनुसार, जैसे गांधी जी को भारत का राष्ट्रपिता माना जाता है, वैसे ही आरडी बर्मन को म्यूजिक की दुनिया का पिता माना जाता था.

महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता क्यों कहा?

अभिजीत भट्टाचार्य का एक और विवादास्पद बयान था जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता कहा. उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी भारत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे. भारत तो पहले से ही अपना देश था, पाकिस्तान को अलग से बनाया गया. गांधी जी के योगदान को गलत तरीके से भारत के राष्ट्रपिता के रूप में प्रस्तुत किया गया." अभिजीत का तर्क था कि गांधी जी पाकिस्तान के जन्मदाता थे, और इस कारण उन्हें पाकिस्तान का राष्ट्रपिता माना जाना चाहिए था, न कि भारत का.

आरडी बर्मन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिजीत भट्टाचार्य का जीवन म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन के साथ जुड़ा था. आरडी बर्मन ने ही उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. अभिजीत ने अपनी करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों में गाने से की थी, जहां उन्होंने आशा भोसले के साथ पहला गाना गाया था. इसके बाद, वे आरडी बर्मन के साथ स्टेज शो करते थे.

अभिजीत भट्टाचार्य का बॉलीवुड में योगदान भी बड़ा रहा है. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, विजय आनंद, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, सनी देओल, संजय दत्त, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, बॉबी देओल और रणबीर कपूर जैसे बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के लिए गाने गाए हैं. उनके गाए कई हिट गानों ने उन्हें एक लोकप्रिय सिंगर बना दिया.

अगला लेख