अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में जाने को तैयार नहीं है डॉक्टर्स, 82 रिक्त पदों के लिए सिर्फ 3 ने दिया इंटरव्यू
इसमें प्रोफेसर के 9, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 पदों के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी. प्राचार्य कार्यालय में डॉक्टरों के इंटरव्यू लिए गए.

इस बार भी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अपॉइंटमेंट के लिए पर्याप्त डॉक्टर आने को तैयार नहीं थे. 82 पदों के सापेक्ष केवल तीन डॉक्टर ही इंटरव्यू देने पहुंचे. इंटरव्यू में डॉक्टरों की संख्या कम होने से दिक्कतें जस की तस रहेंगी.
तमाम कोशिशों के बावजूद मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की कमी की समस्या थम नहीं रही है. शनिवार को मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए दोबारा इंटरव्यू के लिए डॉक्टरों को बुलाया था.
तीन डॉक्टर आने को हुए राजी
इसमें प्रोफेसर के 9, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 पदों के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी. प्राचार्य कार्यालय में डॉक्टरों के इंटरव्यू लिए गए, लेकिन इस बार भी केवल तीन डॉक्टर ही मेडिकल कॉलेज आने को राजी हुए. इसमें फार्माकोलॉजी में प्रोफेसर के पद के लिए एक डॉक्टर, सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एक और गायनोकोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी एक डॉक्टर ने इंटरव्यू दिया. किसी भी डॉक्टर ने अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आने की इच्छा नहीं जताई.
82 रिक्त पदों पर नियुक्ति
पिछले इंटरव्यू में भी 85 पदों के मुकाबले सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज ही इंटरव्यू के लिए पहुंचा था. डॉक्टरों के न आने का खामियाजा पहाड़ के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. लोग लंबे समय से अस्पतालों में डॉक्टरों की मांग कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कॉलेजों में ही डॉक्टरों की कमी से मुश्किलें बढ़ गई हैं. मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा का कहना है कि 82 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. इनमें से केवल तीन डॉक्टर ही इंटरव्यू देने आए अन्य 79 पदों पर इंटरव्यू के लिए डॉक्टर नहीं पहुंचे. मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा का कहना है कि 82 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए थे.