जब रैश ड्राइविंग कर रहे थे भाईजान, नहीं पहचान पाई पुलिस, फिर जानिए हुआ क्या
सलमान खान अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं. खासतौर पर उनकी ड्राइविंग से जुड़े किस्से काफी फेमस हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनके को-स्टार आसिफ शेख ने बताया कि कैसे वह अपने सेट पर लोगों को डराने के लिए रैश ड्राइविंग करते थे.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की जान खतरे में है. बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर को भी धमकी दी है. सलमान अक्सर अपनी ड्राइविंग को लेकर चर्चा में रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के को-स्टार आसिफ शेख ने सलमान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. यह बात उनकी रैश ड्राइविंग से जुड़ी हुई है, जिसके लिए सलमान पूरी दुनिया में फेमस हैं.
आसिफ शेख और सलमान का बॉन्ड काफी अच्छा है. वहीं, भाईजान एक्टर को 'सुखंडी' कहकर बुलाते हैं. एक्टर ने बताया कि एक बार सलमान को ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए पकड़ा था. क्योंकि उस समय सलमान सुपर स्टार थे. इसलिए उन्हें पूरा भरोसा था कि वह इस झंझट से बाहर निकल जाएंगे, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा उन्होंने सोचा था.
सलमान कर रहे थे रैश ड्राइविंग
द लल्लनटॉप से इंटरव्यू के दौरान आसिफ शेख ने बताया कि यह बात फिल्म बंधन की शूटिंग की है. आसिफ ने बताया कि सलमान उस समय एस्टीम चला रहे थे और एक दिन, जब वे शूटिंग लोकेशन से वापस आ रहे थे, तो उन्होंने मुझे अपने साथ बैठने के लिए कहा. इसके बाद सलमान फुटपाथ से लेकर सड़क पर, हर जगह गाड़ी चलाने लगे. इस पर मैंने कहा, 'सलमान पकड़े जाएंगे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पकड़े जाएंगे तो तेरा यार सलमान खान हैं, घबरा मत.’
पुलिस ने सलमान को नहीं पहचाना
सलमान के ऐसा कहने के तुरंत बाद एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने उन्हें रोक लिया. इस पर उन्होंने गाड़ी की खिड़की नीचे की, लेकिन पुलिस वाले ने उन्हें पहचाना नहीं. इस पर सलमान ने कहा इसने तो पहचानना नहीं. इस पर मैंने कहा शर्ट उतारो शायद पहचान ले.’
सलमान ने आसिफ के दोस्त को भी डराया
आसिफ शेख ने हैदराबाद में औजार की शूटिंग के दौरान हुई एक घटना के बारे में बताया. एक्टर के दोस्त अपनी नई कार लेकर सेट पर उनसे मिलने गए थे. उस आदमी को डराने के लिए सलमान खान उसकी कार बहुत ही लापरवाही से चलाई और चूंकि वह एक सेलिब्रिटी के साथ गाड़ी में बैठा था. इसलिए उसने ज़्यादा कुछ नहीं कहा.