Aarav Birthday:'बॉलीवुड नहीं फैशन डिजाइनिंग में...'अक्षय कुमार ने बेटे आरव को लेकर बताई थी ये बात
अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं.फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे का बेटा होने के बावजूद, आरव हमेशा अपनी निजी जिंदगी को गुप्त रखना पसंद करते हैं. फिल्मों में भी उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं है. अक्षय कुमार ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की.

मुंबई : अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं.फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे का बेटा होने के बावजूद, आरव हमेशा अपनी निजी जिंदगी को गुप्त रखना पसंद करते हैं.फिल्मों में भी उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं है. एक पुराने इंटरव्यू में, अक्षय ने खुलासा किया था कि उनका बेटा फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने की इच्छा रखता है.
2022 में हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में, अक्षय कुमार ने अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की.उन्होंने बताया कि वो चाहते थे कि उनका बेटा उनकी फिल्मों में दिलचस्पी ले, लेकिन आरव ने कभी इसमें रुचि नहीं दिखाई.अक्षय ने कहा, "मैं उसे अपने काम से जोड़ना चाहता था, लेकिन वह इसे देखना भी पसंद नहीं करता.उसका ध्यान सिर्फ अपनी पढ़ाई और फैशन डिजाइनिंग पर है. अक्षय ने यह भी बताया कि बच्चों में किसी चीज़ के प्रति रुचि जगाने के दो तरीके हैं—या तो उसे छिपाया जाए या इतनी बार दिखाया जाए कि वे उससे दूर भागें.
आरव और नितारा की फिल्मों पर प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार ने एक अन्य इंटरव्यू में अपने बच्चों, नितारा और आरव, की उनके काम के प्रति प्रतिक्रिया का जिक्र किया था.उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नितारा अभी काफी छोटी है, लेकिन आरव हमेशा अपने पिता के काम पर गर्व महसूस करता है.हालांकि, अक्षय ने यह भी बताया कि उनका बेटा अक्सर ईमानदार प्रतिक्रिया देता है.जब अक्षय ने एक बार अपने बेटे से पूछा कि फिल्म कैसी लगी, तो आरव ने हंसते हुए कहा, "'माफ करें, लेकिन ये बकवास है डैड."
अक्षय और ट्विंकल का जीवन
अक्षय कुमार की शादी मशहूर लेखिका और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से हुई है.2002 में उनके बेटे आरव का जन्म हुआ, और 2012 में उनकी बेटी नितारा का.दोनों अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए अपने काम से समय निकालने की कोशिश करते हैं.
आगामी फिल्में
काम की बात करें तो, अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे.इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और करीना कपूर जैसे बड़े सितारे भी होंगे.फिल्म दिवाली 2024 में रिलीज होगी.
इसके अलावा, अक्षय ने अपने जन्मदिन पर प्रियदर्शन के साथ एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बांग्ला की घोषणा की.इस फिल्म में अक्षय का एक नया अवतार देखने को मिलेगा, जहां वे एक काली बिल्ली के साथ नजर आएंगे.यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है, और इसे एकता कपूर और अक्षय कुमार की कंपनियों द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.