Happy Birthday Shah Rukh Khan: फिल्म 'कभी हां कभी ना' के लिए नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद
शाहरुख खान को भला कौन नहीं जानता है. आज शाहरुख अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं. टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक किंग खान का सफर बेहद यादगार रहा है. शाहरुख ने अलग-अलग रोल प्ले किए हैं. इनमें लीड से लेकर नेगेटिव किरदार शामिल हैं.

शाहरुख का आज बर्थ डे है. आज भी 59 साल के हो गए हैं. किंग खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इनमें देवदास से लेकर जवान फिल्म शामिल है. शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. वह पहली बार फौजी सीरियल में नजर आए थे. किसी को नहीं पता था कि शाहरुख एक दिन देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाएंगे.
रणबीर कपूर ने कई सैड लव स्टोरी वाली फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनसे पहले शाहरुख खान ने हमें 'कभी हां कभी ना' में एकतरफा प्यार की गहराई दिखाई थी. अन्ना (सुचित्रा कृष्णमूर्ति) से पागलों की तरह प्यार करने वाले और अन्ना और उसके सच्चे प्यार क्रिस (दीपक तिजोरी) को अलग करने की कोशिश करने वाले सुनील के रूप में शाहरुख की एक्टिंग को क्रिटिक्स और फैंस ने समान रूप से पसंद किया था, जबकि फिल्म कमर्शियल तौर पर भी हिट रही. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोमांटिक-कॉमेडी क्लासिक के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे?
ये एक्टर थे मेकर्स की पसंद
कभी हां कभी ना में सुनील के रोल के लिए आमिर खान डायरेक्टर कुंदन शाह की पहली पसंद थे. दूसरी ओर, शाहरुख को इस फिल्म के दूसरे लीड रोल क्रिस के लिए चुना गया था. वहीं, एक्ट्रेस के तौर पर जूही चावला को आमिर के साथ अन्ना के किरदार में लिया जाना तय था.
शाहरुख खान का वर्क प्रोफाइल
हाल ही में शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए IIFA अवॉर्ड मिला था. किंग खान ने 5 साल बाद 2023 में धमाकेदार कमबैक किया था. इस साल शाहरुख की 3 फिल्में रिलीज हुई थीं. इनमें जवान, पठान और डंकी शामिल है. इन तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. वहीं, फिल्म जवान ने 640.25 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया. अब शाहरुख साल 2025 में अपनी बेटी सुहाना के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे.