Begin typing your search...

इवेंट में एक साथ दिखे Aamir Khan और Ajay Devgn, फैंस ने कहा- 'इश्क 2'

आमिर खान और अजय देवगन शनिवार को फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' के मुहूर्त में शामिल हुए. उन्होंने इंद्र कुमार की पॉपुलर कॉमेडी 'इश्क' (1997) में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इवेंट में उनके हार्दिक पुनर्मिलन को देखने के बाद कई नेटिज़न्स को आमिर और अजय की फिल्म 'इश्क' की भी याद आ गई.

इवेंट में एक साथ दिखे Aamir Khan और Ajay Devgn, फैंस ने कहा- इश्क 2
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Nov 2024 9:24 AM

बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) शनिवार को फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' के मुहूर्त में शामिल हुए. एक्टर्स ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं और कैमरे पर बातचीत करते देखे गए. आमिर ने इस इवेंट के लिए रेड शर्ट और ब्लैक स्पैक्स पहना था और उनका लुक रफ-टच था. जबकि अजय ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और वाइट जैकेट में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे.

पैपराजी द्वारा कैद किए गए फुटेज आमिर और अजय को एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाते हुए बधाई देते देखा जा सकता है. उन्होंने रेड कार्पेट पर एक साथ पोज़ भी दिया। इवेंट में उनके हार्दिक पुनर्मिलन को देखने के बाद कई नेटिज़न्स को आमिर और अजय की फिल्म इश्क की भी याद आ गई। सोशल मीडिया पर कई फैंस उन्हें लंबे समय के बाद एक साथ देखकर बेहद खुश नजर रहे हैं.

हम 'इश्क 2' चाहते हैं

उनके कुछ फैंस को उनकी 1997 में आई फिल्म 'इश्क' की याद आ गई. जिसमें अजय और आमिर ने दो दोस्तों की भूमिका निभाई थी. एक फैन ने उनकी वायरल वीडियो और तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'हम 'इश्क 2' चाहते हैं...उन्हें एक साथ देखकर बहुत खुशी हुई.' दूसरे फैन ने लिखा, 'बेहद पुरानी यादें...दो बेस्ट एक्टर्स एक साथ.' 1997 की 'इश्क' फिल्म जो इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसमें आमिर खान, काजोल, जूही चावला और अजय देवगन नजर आए थे.

अमन की बॉलीवुड डेब्यू

वहीं फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' दिग्गज डायरेक्टर इंद्र कुमार के बेटे अमन की बॉलीवुड डेब्यू है. इंद्र कुमार के साथ लंबे समय से जुड़े रहने वाले आमिर और अजय ने इस इवेंट में अपनी शानदार अपीयरेंस दी. अजय और आमिर ने खुशी-खुशी इंद्र कुमार के साथ 'इश्क' की शूटिंग के दिनों को याद किया और उनके बेटे अमन कुमार को उनकी मच अवेटेड पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. 'तेरा यार हूं मैं' की टीम को चीयर करने के लिए जॉनी लीवर, साजिद खान और आफताब शिवदासानी भी इस इवेंट में मौजूद थे. मिलाप जावेरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए आए हैं, जिसमें परेश रावल और आकांक्षा शर्मा भी हैं.

Aamir Khan
अगला लेख