Shakira के साथ मियामी के एक नाइट क्लब में हुई शर्मनाक हरकत, भड़के सिंगर के फैंस
सिंगर शकीरा के साथ हुई एक बदसूलकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सिंगर अपने फैंस को कुछ गलत न करने के लिए बार-बार इशारा कर रही थी. तभी सिंगर के साथ कुछ ऐसा हुआ की वह मंच छोड़कर चली गई.

जानी-मानी शकीरा, मियामी के एक नाइट क्लब में अपने नए गाने सोलटेरा पर डांस कर रही थीं और अचानक उनके साथ कुछ ऐसा हुआ की वह बाहर निकल गईं. कोलंबियाई सिंगर स्टेज पर डांस कर रही थी, तभी उन्होंने एक अंजान व्यक्ति को देखा, जो परफॉरमेंस के दौरान उनकी ड्रेस के नीचे वीडियो बना रहा था. अब शकीरा के स्टेज से उतरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई फैंस इस शर्मनाक हरकत के लिए बेहद नाराज हैं और उस अंजान व्यक्ति को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
हाल ही में शकीरा फ्लोरिडा के नाइट क्लब LIV मियामी में अपने गाने 'सोलटेरा' पर परफॉरमेंस देने के लिए मंच पर थी. जहां उन्हें कई बार अपनी ड्रेस ठीक करते हुए नोटिस किया गया. हालांकि जब वह डांस कर रही थीं तब वह अपने फैंस इशारे में कुछ गलत न करने के लिए बार-बार कह रही थी. लेकिन जब शकीरा ने देखा की कुछ लोग उनके ड्रेस के नीचे से उनका वीडियो बना रहे हैं तब उन्हें मंच पर एक पल भी रुकना सही नहीं लगा और वह स्टेज से उतरकर चली गई.
व्यक्ति की हो गिरफ्तारी
अब इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जो कोई भी वीडियो बना रहा था उसे यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'यह सचमुच निराशाजनक व्यवहार है. आर्टिस्ट स्टेज और उससे बाहर दोनों जगह सम्मान और प्राइवसी के हकदार हैं. हर किसी के लिए सुरक्षित माहौल होना बहुत जरुरी है.' एक अन्य ने लिखा, 'शकीरा ने स्टेज छोड़कर बहुत अच्छा किया उसे ऐसी जगह परफॉर्म नहीं करना चाहिए जहां उसे सम्मान न मिले.'
हाल ही में हुई है ऐसी घटना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लंदन में पॉपुलर सिंगर करण औजला के खिलाफ भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी. जी हां, करण पर भी परफॉर्मेंस के दौरान किसी ने जूता फेंककर मारा था, जिसके बाद करण काफी नाराज हो गए थे. कथित तौर पर कुछ लोगों का दावा था कि जूता फेंकने वाला व्यक्ति सिंगर से ऑटोग्राफ चाहता था. लेकिन सिंगर के फैंस ने उस व्यक्ति की आलोचना करते हुए कहा था कि यह ऑटोग्राफ लेने का कोई तरीका नहीं होता.