नौवीं क्लास के स्टूडेंट ने अपने स्कूल को बम से उड़ाने की दी धमकी, मौके पर पहुंची बॉम्ब स्क्वाड
धंधरा गांव में एक नौवीं क्लास के स्टूडेंट ने बिहार के एक ऑनलाइन दोस्त की मदद से अपने स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल भेजा, जिससे स्कूल को छुट्टी अनाउंस करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि कोई बम नहीं मिला. लेकिन पुलिस ने माता-पिता की उपस्थिति में नौवीं क्लास के स्टूडेंट से पूछताछ की.जिसमें उसने स्कूल को उड़ाने की वजह बताई.

लुधियाना के धंधरा गांव के एक प्राइवेट स्कूल के नौवीं क्लास के स्टूडेंट ने अपने स्कूल को एक दिन की छुट्टी के लिए बिहार के एक ऑनलाइन दोस्त की मदद से एक प्रैंक की प्लानिंग बनाई. स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को ई-मेल भेजकर शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी दी. प्रिंसिपल ने इसकी सूचना स्कूल मैनेजमेंट, गांववासियों और पुलिस को दी.
जबकि स्कूल ने शुक्रवार को छुट्टी अनाउसमेंट कर दी, पुलिस ने उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी जिसने मेल भेजा था. जांच में एक 15 साल की स्कूल स्टूडेंट का पता चला. पुलिस ने पाया कि लड़के ने स्कूल बंद कराने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर प्लानिंग की थी.
बॉम्ब स्क्वाड को भेजा
गुरुवार दोपहर स्कूल को मिले धमकी भरे मेल में कहा गया कि 5 अक्टूबर को स्कूल को उड़ाने के लिए बम लगाया गया है. एसीपी हरजिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने स्कूल परिसर की तलाशी के लिए एक बॉम्ब स्क्वाड को भेजा था. हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन शुक्रवार को स्कूल में पीसीआर पुलिस की एक टीम तैनात की गई. पुलिस ने मेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी अड्रेस स्कूल के नौवीं क्लास के स्टूडेंट का निकलकर आया.
ऑनलाइन गेम की प्लानिंग
हालांकि अपने माता-पिता की उपस्थिति में पूछताछ करने पर स्टूडेंट ने मेल भेजने की बात कबूल की. नाबालिग लड़के ने यह भी बताया कि उसकी बिहार के एक युवक से दोस्ती हो गई और उन्होंने ऑनलाइन गेम की प्लानिंग बनाई. स्टूडेंट ने बताया कि बिहार के लड़के ने प्रैंक का सुझाव दिया था. लड़के ने एंटरटेनमेंट के लिए अपने स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मेल भेजा. मामले में अधिकारी ने कहा कि चूंकि मेल भेजने वाला नाबालिग है, इसलिए पुलिस स्कूल अथॉरिटी की सहमति पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
स्टूडेंट पर अश्लील डांस करने का दवाब
वहीं नागपुर के जशपुर के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को स्टूडेंट्स और टीचर्स के प्रति यौन उत्पीड़न के पुख्ता आरोपों के बाद ससपेंड कर दिया गया है. आंतरिक जांच में पता चला कि प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स पर अश्लील डांस करने के लिए दबाव डाला और उनके साथ छेड़छाड़ की. उनके सस्पेंडेंड के बावजूद, मामले में अभी तक F.I.R दर्ज नहीं की गई है.