Begin typing your search...

91 साल की उम्र Asha Bhosle का 'तौबा तौबा' पर हुक स्टेप, दुबई कॉन्सर्ट से वायरल हुआ वीडियो

वाइट साड़ी पहने सिंगर ने इस साल की शुरुआत में आनंद तिवारी की कॉमेडी 'बैड न्यूज़' से करण औजला का 'तौबा तौबा' गाया। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म में विक्की कौशल का फेमस किए गए ट्रैक का सिग्नेचर स्टेप भी किया.

91 साल की उम्र Asha Bhosle का तौबा तौबा पर हुक स्टेप, दुबई कॉन्सर्ट से वायरल हुआ वीडियो
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Dec 2024 1:32 PM

आशा भोसले (Asha Bhosle) 91 साल की उम्र में भी दुनिया भर में घंटों परफॉर्म करती रहती हैं. हाल ही में दुबई में एक कॉन्सर्ट में, लीजेंड सिंगर ने यह भी दिखाया कि वह लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ बनी रहती हैं. दुबई में उनके परफॉरमेंस का वीडियो सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.

वाइट साड़ी पहने सिंगर ने इस साल की शुरुआत में आनंद तिवारी की कॉमेडी 'बैड न्यूज़' से करण औजला का 'तौबा तौबा' गाया. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म में विक्की कौशल का फेमस किए गए ट्रैक का सिग्नेचर स्टेप भी किया. जहां लाइव ऑडियंस आशा ताई के इस टेलेंट से हैरान रह गए. वहीं वायरल वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उनकी जमकर सराहना की है.

'लोग इस उम्र में...'

एक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'आशा भोसले ने न केवल 'तौबा तौबा' गाना गाया, बल्कि अपने दुबई शो में डांस स्टेप करना भी मेरे 2024 बिंगो कार्ड में नहीं था. उसका प्यारा सा डांस, 'दूसरे ने लिखा, 'परम लीजेंड की एपिक क्यूटनेस.' तीसर ने लिखा, 'यह मत भूलिए कि वह यह सब 91 साल की उम्र में कर रही हैं...क्वीन बिहेवियर.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि 60 के दशक के अधिकांश बुजुर्ग लोग अपने आप चल भी नहीं सकते हैं और आशा ताई को यह सब बहुत तेजतर्रार और चालाकी के साथ करते हुए देखता हूं अच्छा महसूस करता हूं.'

इंस्ट्रूमेंट्स का कोई नॉलेज नहीं

करण औजला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर आशा के लिए एक नोट लिखा, 'आशा भोसले जी, संगीत की जीवित देवी, अभी-अभी 'तौबा-तौबा' प्रेजेंट किया... एक बच्चे द्वारा लिखा गया सॉन्ग, जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसकी कोई म्यूजिक बैकग्राउंड नहीं है और उसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स का कोई नॉलेज नहीं है. किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाया गया राग जो कोई इंस्ट्रूमेंट्स नहीं बजाता. इस गाने को न केवल फैंस बल्कि म्यूजिकल आर्टिस्ट्स के बीच भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह पल वास्तव में बेस्ट है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. मैं सचमुच धन्य और आभारी हूं. इसने मुझे वास्तव में आपको ऐसी सभी धुनें देते रहने और साथ में और अधिक यादें बनाने के लिए इंस्पायर्ड किया है.' सिंगर ने मंच पर 'तौबा-तौबा' का परफॉरमेंस करती आशा की रील भी शेयर की. उन्होंने इसके साथ लिखा, 'मैंने इसे 27 साल की उम्र में लिखा था. उन्होंने इसे मुझसे 91 साल की उम्र में बेहतर गाया @आशा भोसले ने रविवार को दुबई में सोनू निगम के साथ अपने कॉन्सर्ट के दौरान 'तौबा-तौबा' पर प्रेजेंट दी.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख