'जया जी हंस रही हैं...' रिसेप्शन पार्टी में गया बच्चन परिवार, Jaya Bachchan की स्माइल देख फैंस दे रहें रिएक्शन
अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बच्चन परिवार के प्रोडक्शन हाउस एबी कॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव के बेटे की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे.

बच्चन परिवार एक करीबी दोस्त की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए रविवार शाम को इकट्ठा हुआ. अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बच्चन परिवार के प्रोडक्शन हाउस एबी कॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव के बेटे की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे. सोमवार की सुबह, एक पैपराजी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिसेप्शन में तस्वीरें शेयर की. जिसमें सभी मुस्कुराते दिख रहे हैं खासकर जया बच्चन की स्माइल ने सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि दिग्गज एक्ट्रेस को अक्सर उनके गुस्सेल स्वाभाव के लिए जाना जाता है.
इस दौरान तीनों बच्चन की ट्रेडिशनल ऑउटफिट में नजर आएं, जहां अमिताभ साटन ब्लैक कुर्ता पायजामा के ऊपर ब्लैक शेरवानी में अट्रैक्टिव लग रहे थे, वहीं अभिषेक ने इस मौके के लिए एम्बेलिशमेंट्स वाला वाइट कुर्ता-पायजामा चुना. वहीं जया को भी मुस्कुराते हुए देखा गया, वह पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं. बच्चन परिवार ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए राजेश, उनकी पत्नी, उनके बेटे रिकिन यादव और उनकी नई बहू सुरभि के साथ पोज़ दिया.
फैंस का रिएक्शन
हालांकि इस तस्वीर से बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन गायब रही. वायरल पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का जमकर रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'ओएमजी जया जी मुस्कुरा रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'ऐश्वर्या कहां हैं?.' तीसरे ने कहा, 'अरे मुझे पता ही नहीं था कि जया जी हसंती भी हैं.'
तलाक की अफवाहें
ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें तब ऑनलाइन फैलने लगीं जब वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन में अपनी बेटी के साथ अमिताभ, अभिषेक, जया और बाकी बच्चन परिवार के अलावा अलग से शामिल हुईं. हालांकि, बाद में, ऐश्वर्या और अभिषेक को अपनी बेटी के साथ एक और शादी के रिसेप्शन में शामिल होते देखा गया था. जब ऐश्वर्या ने आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन से अभिषेक की कोई तस्वीर शेयर नहीं की, तो इंटरनेट ने अनुमान लगाया कि क्या वे वहां मौजूद नहीं थे. लेकिन बाद में सामने आईं तस्वीरों में वह बर्थडे में शामिल दिखाई दिए. हाल ही में, ऐश्वर्या और अभिषेक, अमिताभ के साथ आराध्या के एनुअल स्कूल फंक्शन में नजर आए.